Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. उस दौर में भी कितनी बिंदास थीं नीना गुप्ता, ये पुराना वीडियो देख हो जाएगा आपको यकीन

उस दौर में भी कितनी बिंदास थीं नीना गुप्ता, ये पुराना वीडियो देख हो जाएगा आपको यकीन

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने सोशल मीडिया पर उनका पुराना वीडियो शेयर किया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 17, 2021 13:48 IST
neena gupta throwback video of award function
Image Source : INSTA: MASABAGUPTA नीना गुप्ता का पुराना वीडियो हुआ वायरल 

हिंदी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री, टीवी कलाकार, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर नीना गुप्ता का बिंदास और बेबाक अंदाज फैंस को खूब पसंद है। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से हर दौर के दर्शकों का दिल जीता है। उनकी बेटी मसाबा गुप्ता ने उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो अपने स्टाइल में डायलॉग बोलती दिखाई दे रही हैं, जिसकी फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

इस वीडियो में नीना गुप्ता एक स्टेज पर दिखाई दे रही हैं। उन्हें अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाता है। इसके बाद वो माइक के पास जाकर अपने बिंदास स्टाइल में एक डायलॉग बोलती दिखाई दे रही हैं। जिसे सुनकर वहां मौजूद लोगों की हंसी छूट जाती है। वो कहती हैं- 'कहिए मिस्टर रोशनलाल, अपना यार है जरा खस्ताहाल, 100 का नोट जरा दीजिए निकाल।'

शहनाज गिल के लिए ड्रेस डिजाइन करना चाहती हैं मसाबा गुप्ता, एक फैन के सवाल पर जाहिर की इच्छा

इस वीडियो को देखने के बाद खुद नीना गुप्ता भी हंस पड़ती हैं। उन्होंने पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में 'हाहाहा' लिखा है। वहीं, मिनी माथुर, ताहिरा कश्यप और गौहर खान सहित तमाम सेलेब्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। गौहर खान ने लिखा- 'वो अमेजिंग हैं।'

मसाबा के पोस्ट पर सेलेब्स के कमेंट्स

Image Source : INSTA
मसाबा के पोस्ट पर सेलेब्स के कमेंट्स 

नीना के लुक की बात करें तो उन्होंने नीले रंग का सूट पहना है। गले में ट्रेडिशनल चोकर पहने सिंपल लुक में भी नीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित नीना के काम की बात करें तो उन्होंने 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'बधाई हो', 'पंगा', 'गांधी', 'मिर्जा गालिब', 'कॉटन मेरी', 'मंडी, 'दृष्टि', 'सूरज का सातवां घोड़ा', 'वो छोकरी', 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' सहित अनगिनत प्रोजेक्ट्स में सराहनीय काम किया है। वो 1999 में 'सांस' सीरियल से लोकप्रियता हासिल की थी। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' लॉन्च की है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement