Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सही पार्टनर की तलाश में मेरा करियर से फोकस हट गया: नीना गुप्ता

सही पार्टनर की तलाश में मेरा करियर से फोकस हट गया: नीना गुप्ता

नीना गुप्ता का कहना है कि पुरुषों को प्राथमिकता बनाना उनकी जिंदगी की बड़ी गलती थी, जिसकी वजह से उनका ध्यान करियर से हटकर सही पार्टनर चुनने पर केंद्रित हो गया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 19, 2018 7:37 IST
Neena Gupta
Image Source : INSTAGRAM Neena Gupta

नई दिल्ली: नीना गुप्ता 'बधाई हो' में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत रही हैं। बहुत ही अलग विषय पर बने इस फिल्म में दर्शकों को उनका रोल बहुत पसंद आ रहा है। नीना फिल्म के प्रमोशन के लिए बहुत से इंटरव्यू दे रही हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि पुरुषों को प्राथमिकता बनाना उनकी जिंदगी की बड़ी गलती थी, जिसकी वजह से उनका ध्यान करियर से हटकर सही पार्टनर चुनने पर केंद्रित हो गया।

‘खानदान’, ‘भारत एक खोज’, ‘सांस’ जैसे टीवी शो और ‘वो छोकरी’, ‘गांधी’ एवं ‘मुहाफिज’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए प्रसिद्ध नीना ने कहा कि अच्छा रिश्ता बनाए रखने की चाहत ने करियर से उनका ध्यान भटकाया।

नीना ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मैं हमेशा अच्छा काम करना चाहती थी और दमदार भूमिकाएं निभाना चाहती थी, लेकिन अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे लगता है कि पुरुष मेरी प्राथमिकता बन गए थे और यह मेरी बड़ी गलती थी। मेरा ध्यान करियर बनाने से हटकर सही पार्टनर चुनने पर केंद्रित हो गया। महिलाओं की जिंदगी में पुरुष कभी प्राथमिकता नहीं होने चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वाकई अच्छा काम कर रही थी। मैं लिख रही थी, निर्देशन कर रही थी और टीवी पर कुछ बेहतरीन चीजों का निर्माण कर रही थी। निजी जिंदगी में मैं जिन चीजों से गुजरी, मेरी पेशेवर पसंद-नापसंद पर उसका गहरी छाप पड़ी।’’

नीना ने कहा कि महिलाओं की परवरिश ही कुछ ऐसी होती है कि उन्हें अपने रिश्तों को निजी लक्ष्यों से ऊपर रखना पड़ता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे पुरुष को तलाशना लगभग नामुमकिन है जो अपने बराबर या अपने से ऊंचे दर्जे की महिलाओं का साथ निभा सके। ऐसे पुरुष इस दुनिया में अब भी नहीं हैं। एक तरह से हमें हमेशा अपनी जिंदगी में तकलीफों का सामना करना होगा।’’

नीना ने कहा, ‘‘यदि हम सख्ती से काम लें तो समस्या, यदि हम ऐसा न करें तो भी समस्या। मुझे नहीं लगता कि कोई महिला अपनी जिंदगी या अपने साथ होने वाले बर्ताव से पूरी तरह खुश होती है।’’

बहरहाल, उनका मानना है कि ‘मी टू’ मुहिम से भारत में हालात बहुत हद तक बदलेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मी टू’ ने पूरे फिल्म जगत को हिलाकर रख दिया है। लेकिन दुख की बात है कि ऐसी घटनाओं को साबित करना बहुत मुश्किल है। कॉलेज, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दिनों में मुझे ऐसी कई घटनाओं का सामना करना पड़ा। मैं नहीं समझ पाती कि अगर कोई शख्स मुझे पकड़ रहा है या गलत तरीके से छू रहा है तो उसका सबूत कैसे दूं। हम यही कर सकते हैं कि या तो इसके आदी हो जाएं या इससे बचने के भरसक प्रयास करें।’’

Also Read:

B'dy Special: इन एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका है सनी देओल का नाम, हेमा मालिनी संग ऐसे हैं रिश्ते

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement