Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मनोज बाजपेयी की फिल्म 'डायल 100' का हुआ अनाउसमेंट, नीना गुप्ता और साक्षी तंवर आएंगी नजर

मनोज बाजपेयी की फिल्म 'डायल 100' का हुआ अनाउसमेंट, नीना गुप्ता और साक्षी तंवर आएंगी नजर

निर्माता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने एक नई फिल्म डायल 100 की घोषणा की है। जिसमें मनोज बाजपेयी के साथ नीना गुप्ता और साक्षी तंवर नजर आने वाली हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 01, 2020 13:42 IST
मनोष बाजपेयी की फिल्म 'डायल 100'  का हुआ अनाउसमेंट, नीना गुप्ता और साक्षी तंवर आएंगी नजर
Image Source : INSTAGRAM/SIDDHARTHPMALHOTRA मनोष बाजपेयी की फिल्म 'डायल 100'  का हुआ अनाउसमेंट, नीना गुप्ता और साक्षी तंवर आएंगी नजर

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी एक बार फिर नई फिल्म में नजर आने वाले हैं। वह  नीना गुप्ता और साक्षी तंवर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। फिल्म निर्माता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने अपनी अगली फिल्म 'डायल 100' की घोषणा कर दी। जिसके साथ ही इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट डाला है। यह फिल्म एक थ्रिलर होगी। इस फिल्म का निर्देशन  रेंसिल डी सिल्वा करेंगे। यह फिल्म रिश्तों के विभिन्न पहलुओं के इर्द-गिर्द घूमेगी। वहीं मनोज ने भी सोशल मीडिया में इस फिल्म की घोषणा की।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह हमारे लिए एक बड़ा दिन है क्योंकि हम सपना मल्होत्रा और मेरे बैनर तले अपनी नई फिल्म की घोषणा कर रहा हूं। डायल 100 एक मनोरंजक थ्रिलर फिल्म है। जिसे मेरे दोस्त और भाई  रेंसिल डी सिल्वा द्वारा निर्देशित किया जाएगा। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, नीना गुप्ता और सांक्षी तंवर नजर आने वाले है। यह फिल्म बहुत खास है क्योंकि इस कहानी को बताने के लिए मेरे अंत से जुड़ी भावनाएं दोस्ती, विश्वास और एकजुटता की हैं।

इस वजह से तलाक तक पहुंची थी रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की सपनीली शादी

मनोज बाजपेयी भी काफी उत्ताहित दिखें। उन्होंने लिखा, ' एक बढ़िया खबर शेयर करना चाहता हूं। मैं अगली थ्रिलर-ड्रामा फिल्म डॉयल 100 में फेमस और खूबसूरत सह कलाकार साक्षी तंवर और नीना गुप्ता के साथ नजर आने वाली हैं।

राहुल रॉय को कैसे हुआ ब्रेन स्ट्रोक? निशांत मलकानी ने बताई आंखों देखी

नीना गुप्ता अपने फैंस के साथ खबर शेयर करते हुए लिखती है, ''चिंता की कोई बात नहीं है...इसके बजाय, यह एक रोमांचक खबर है। DIAL100 मेरी अगली परियोजना है'

रेन और निरंजन अयंगर द्वारा लिखित यह फिल्म सस्पेंस से भरपूर है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement