Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नीना गुप्ता की बेटी मसाबा अपने पति मधु मंटेना से हुईं अलग, 3 साल पहले हुई थी शादी

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा अपने पति मधु मंटेना से हुईं अलग, 3 साल पहले हुई थी शादी

नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए घोषणा की है कि उन्होंने अपने पति मधु मंटेना से ट्रायल सेपरेशन ले लिया है।

Written by: Swati Pandey
Updated : August 25, 2018 19:47 IST
Masaba Gupta with husband Madhu Mantena and mother Neena Gupta
Image Source : INSTAGRAM Masaba Gupta with husband Madhu Mantena and mother Neena Gupta

नई दिल्ली: नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए घोषणा की है कि उन्होंने अपने पति मधु मंटेना से ट्रायल सेपरेशन ले लिया है। यानी दोनों एक-दूसरे को समझने के लिए कुछ वक्त एक-दूसरे से अलग रहेंगे। उन्होंने 2015 में शादी की थी। मधु फिल्म स्टूडियो फैंटम फिल्मस के मालिकों में से एक हैं।

कपल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि उन्होंने यह फैसला प्रोफेशनल्स और पेरेंट्स की सलाह के बाद लिया। बयान में आगे लिखा है- ''हम अभी सिर्फ यह कहना चाहते हैं कि हम जो भी अपनी जिंदगी से चाहते हैं उससे हमारी शादी पर दवाब बन रहा है और हम जो एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं, उससे हमें प्यार होता है। इसलिए हम एक-दूसरे से अलग होकर यह समझना चाहते हैं कि हम इस जिंदगी से क्या चाहते हैं।''

कपल ने लोगों से उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखने का निवेदन भी किया है। ''हम यह भी कहना चाहते हैं कि यह हमारे लिए कठिन समय है और हम अपनी निजता की सुरक्षा करने चाहते हैं। हमें अभी भी अपने निजी रास्ते और सपनों के बीच सुलह की उम्मीद है, इसलिए मौजूदा समय में प्राइवेसी अहम है।"

उन्होंने आगे लिखा- ''हमें पता है कि हम जहां रहते हैं और जैसी जिंदगी जीते हैं, वहां अफवाहें फैलाई जाएंगी, कयास लगाए जाएंगे, हमें गंदगी में खींचा जाएगा... हम एक-दूसरे को साहस रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और एक-दूसरे को याद दिला रहे हैं कि इस समय हमारी प्राथमिकता अपनी और हमारे परिवार की सुरक्षा है। मधु और मसाबा।''

Also Read:

रियल लाइफ में पापा बनना चाहते हैं 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' के सिकंदर

नेहा धूपिया के बाद अब किश्वर-सुयश के घर आने वाली है खुशखबरी! दिया क्यूट Hint

नेहा धूपिया हैं प्रेग्नेंट, अंगद बेदी ने बेबी बंप के साथ शेयर की तस्वीर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement