Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कैसे मिली उन्हें सफलता!

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कैसे मिली उन्हें सफलता!

नवाजुद्दीन को कान्स फिल्म महोत्सव में अपनी फिल्म दिखाए जाने और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के धूम मचाने से ज्यादा बुद्धिमान व शिक्षित लोगों से तारीफें मिलना पसंद है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 05, 2018 18:08 IST
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Image Source : IMDB नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नई दिल्ली: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि उन्हें उन लोगों से तारीफ पाना अच्छा लगता है, जो बुद्धिमान, शिक्षित और क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं। नवाजुद्दीन को कान्स फिल्म महोत्सव में अपनी फिल्म दिखाए जाने और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के धूम मचाने से ज्यादा बुद्धिमान व शिक्षित लोगों से तारीफें मिलना पसंद है।

अभिनेता ने कहा, "मैं बुद्धिमान, शिक्षित और अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ लोगों द्वारा अपनी फिल्मों को सराहा जाना पसंद करता हूं। यह बात मेरे लिए ज्यादा मायने रखती है। आजकल, बेकार फिल्में भी बड़ी हिट बन जाती हैं, क्योंकि कई लोग कला की किसी समझ के बिना बस फिल्म देखने चले जाते हैं।" उन्होंने कहा, "सिनेमाघर से बाहर निकलते ही लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने क्या देखा, लेकिन फिल्म हिट हो जाती है। यहां तक कि अगर सिर्फ दो बुद्धिमान लोग भी मेरी फिल्मों की तारीफ कर देंगे तो मैं खुश हो जाऊंगा।"

फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के अभिनेता ने साक्षात्कार के दौरान स्टेज कलाकार के रूप में काम करने से लेकर कान्स फिल्म महोत्सव में सराहना मिलने जैसी बातों को याद किया। उनका मानना है कि शुरुआती दिनों में किए गए संघर्ष की बदौलत बॉलीवुड में उन्हें बतौर अभिनेता पहचान बनाने में मदद मिली। 

इसे भी पढ़ें-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement