Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया आसान नहीं था उनके लिए बॉलीवुड का सफर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया आसान नहीं था उनके लिए बॉलीवुड का सफर

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। लेकिन उनके लिए ये सफर इतना आसान नहीं था।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated on: July 23, 2017 12:40 IST
NAWAJ- India TV Hindi
Image Source : PTI NAWAJ

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। लेकिन उनके लिए ये सफर इतना आसान नहीं था। नवाज फिल्मों में अभिनय करने की चाह और 2,500 रुपये के साथ सपनों की नगरी मुंबई आए थे, लेकिन इस बेदर्द शहर ने शोहरत और कामयाबी के बदले में इस बेहतरीन अभिनेता के सब्र का इतना इम्तिहान लिया कि वह हर तरह के हालात का बेखौफ मुकाबला करना सीख गया।

नवाज ने कहा, मैं अपनी जिंदगी में पहले ही काफी कुछ देख चुका हूं। मैंने वो वक्त भी देखा है जब मेरी जेब में एक फूटी कौड़ी नहीं हुआ करती थी और मैं दो तीन साल तक इस तरह के फक्कड़ हालात में रहा हूं। एक दोस्त के यहां दोपहर का खाना खाया करता था और रात का खाना एक और मेहरबान दोस्त खिला दिया करता था, सिगरेट की तलब लगती तो एक और दोस्त काम आता था।

उन्होंने कहा, मैं 2,500 रुपये के साथ मुंबई आया था। अगर फिर कभी ऐसे हालात बने कि मेरे पास सिर्फ 2,500 रुपये बचे तो मैं इसे नाकामी नहीं समझाूंगा। इस शहर ने मुझो बेखौफ होकर हर हालात का मुकाबला करना सिखा दिया है।

बॉलीवुड में उन्हें पहली बार अभिनय का मौका आमिर खान की सरफरोश से मिला जिसमें उनकी छोटी से भूमिका थी। 43 वर्षीय अभिनेता ने गैंग्स ऑफ वासेपुर आने से पहले तक कई फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाए। गैंग ऑफ वासेपुर ने उनकी किस्मत बदल दी।

नवाज ने कहा कि संघर्ष के दिनों में कई बार मुंबई छोड़कर चले जाने का मन होता था, लेकिन वापस जाना भी तो कोई हल नहीं था इसलिए किसी तरह अपने सपनों को थामे रहे।

उन्होंने कहा, 12 साल तक मैं इंजतार करता रहा लेकिन यह मेरी मर्जी थी। मैंने रूकना और कोशिश करते रहना चुना। मैं अभिनेता बनने के अपने ख्वाब को साकार करने के लिए सभी तकलीफों से गुजरने को तैयार था। ऐसे मौके भी आए जब लगा मुंबई छोड़ दूं।

नवाज ने कहा, मैं अपने गांव नहीं लौटना चाहता था क्योंकि लोगों ने मुझासे पहले ही कहा था कि मैं अभिनेता नहीं बन सकता । दिल्ली लौटना भी मुमकिन नहीं था क्योंकि एनएसडी के मेरे सहपाठी कहते आ गया तू भी वापस । ये मेरी आशंकाएं थीं।

कई फिल्मों में बहुत छोटे रोल करने के बाद नवाज ने आखिरकार अपनी पहचान बनाई और उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। हालांकि उनका कहना है कि सफलता से उन्हें बहुत ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ा।

उन्होंने कहा, गैंग्स... के बाद मैं लगातार मसरूफ हूं। मेरे पास बैठकर अपनी कामयाबी या स्टारडम का विश्लेषण करने का वक्त नहीं है। मेरी प्राथमिकता अभिनय करने और स्टारडम के बारे में नहीं सोचने की है।

नवाज ने कहा कि पैसा और शौहरत कमाना उनका मकसद नहीं है इसलिए उसे खोने का डर उन्हें नहीं है। मेरे लिए पैसा नहीं वह तजुर्बा मेरा सर्माया है, जो मैंने अपने संघर्ष के दौर में हासिल किया। मैंने जो हासिल किया है वह मेरी उम्मीद से बहुत ज्यादा है।

(इनपुट: भाषा)

सैफ के खुले खत का कंगना ने दिया करारा जवाब

करीना की वजह से बॉलीवुड में हैं अनुष्का

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement