बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी Nawazuddin Siddiqui को कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में गोल्डन ड्रेगन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। गैंग ऑफ वासेपुर से चमके नवाज को यह पुरस्कार सिनेमा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए दिया जाएगा।
वेल्स में कार्डफ बे में 24 से 27 अक्तूबर तक कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है और नवाज को यहां वैश्विक सिनेमा में योगदान के लिए गोल्डन ड्रेगन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।
इस मसले पर नवाज से बातचीत किए जाने पर उन्होंने कहा कि वो इस खबर से बेहदर उत्साहित हैं औऱ फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए जा रहे हैं।
फेस्टिवल के फाउंडर राहिल अब्बास ने कहा है कि नवाज हमारे स्पेशल गेस्ट हैं और हम उनका इंतजार कर रहे हैं। अब्बास ने इस फेस्टिवल की शुरूआत एंड्रिया मोइगनार्ड और चेरेल इंग्राम के साथ मिलकर की थी। फेस्टिवल ज्यूरी में बॉलीवुड के फिल्म मेकर अनुराग कश्यप और टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया भी शामिल होंगी।