मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की छोटी बहन सायमा तमशी का निधन हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी उम्र महज 26 वर्ष थी। उन्हें 18 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। करीब 8 साल से पुणे के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
अमर उजाला की रिपोर्ट्स के अनुसार, सायमा के निधन की जानकारी उनके भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने दी है। अयाजुद्दीन ने ये भी बताया कि सायमा के निधन के वक्त नवाजुद्दीन अमेरिका में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। सायमा के पार्थिव शरीर को उत्तर प्रदेश स्थित पैतृक गांव बुढ़ाणा ले जाया जाएगा। जहां रविवार को परिवार के सामने उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की फिल्म 'तुर्रम खान' का बदला टाइटल, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
नवाजुद्दीन ने पिछले साल सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि सायमा जब 18 साल की थी, तभी से कैंसर से लड़ रही है। उन्होंने लिखा था, 'मेरी बहन ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। वो बहादुरी के साथ लड़ रही है।'
पिछले साल ही सायमा का निकाह सहारनपुर के निवासी फैसल से हुआ था। इन दिनों सायमा अपने पति के साथ दिल्ली में रह रही थीं।