नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मॉम’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। शायद ही कोई इस बात को जानता होगा कि नवाजुद्दीन, श्रीदेवी के बहुत बड़े फैंस हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें किसी फिल्म के रीमेक में काम करने का मौका मिलता है, तो निश्चित ही उनके लिए वह फिल्म 'मिस्टर इंडिया' होगी। एक साक्षात्कार के दौरान नवाजुद्दीन से जब पूछा गया कि वह श्रीदेवी की किस फिल्म के रीमेक में कौन सा किरदार निभाना पसंद करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने कहा, "श्रीदेवी की ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें मैं पसंद करता हूं, जैसे 'लम्हे', 'चांदनी', 'मिस्टर इंडिया', 'इंग्लिश विंग्लिश'..लेकिन मैं रीमेक फिल्म में मिस्टर इंडिया का किरदार निभाना पसंद करूंगा।" इस फिल्म में अनिल कपूर ने अरुण वर्मा उर्फ मिस्टर इंडिया का किरदार निभाया था। नवाजुद्दीन भी इसी भूमिका को निभाना चाहते हैं। गौरतलब है कि 'मिस्टर इंडिया' का निर्माण श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने किया था।
बीते कुछ समय से इस बारे में काफी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 'मिस्टर इंडिया' का सीक्वल बनने वाला है। इस बारे में पूछे जाने पर श्रीदेवी ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं है। लोग हमारे पास आते हैं और पूछते हैं कि 'मिस्टर इंडिया-2' कब बनेगी। उनके उत्साह को देखते हुए हमें निश्चित ही लगता है कि हम इसका पार्ट-2 बनाएं..लेकिन अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी कुछ तय नहीं हुआ है।" वक्त से पहले संजय दत्त को दी गई रिहाई पर HC ने मांगा जवाब