मुंबई: पिछले दिनों हुए उड़ी अटैक के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और भी ज्यादा बढ़ था। इसका असर दोनों ही देशो के सिनेमाजगत पर देखने को मिला था। भारत की फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज होने की अनुमति भी नहीं थी। इन्ही में से एक बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय से सजी ‘फ्रीकी अली’ भी है। लेकिन अब उनकी इस फिल्म को पाक में रिलीज की अनुमति मिल गई है। नवाजुद्दीन सिद्दकी पाकिस्तान में अपनी इस के प्रदर्शित होने को लेकर काफी खुश हैं।
इसे भी पढ़े:-
- 'ऐंजल' के सिंगर ताहिर को जान से मारने की धमकी, छोड़ा पाकिस्तान
- OMG! सलमान खान के बारे में ये क्या कह गए संजय दत्त
उड़ी आतंकी हमले और सीमा पार से गोलीबारी की घटनाओं के कारण भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव को देखते हुए फिल्म वितरकों और थियेटर मालिकों ने 2 महीने के प्रतिबंध के बाद हाल ही में भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान के सिनेमाघरों में दिखाना शुरू किया है।
सितंबर में प्रदर्शित हुई ‘फ्रीकी अली’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दकी, अरबाज खान और एमी जैक्सन जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म वितरकों और थियेटर मालिकों के भारतीय फिल्में दिखाए जाने पर खुद से लगाए गए प्रतिबंध को हटाए जाने के बाद ‘फ्रीकी अली’ पहली फिल्म है जो पाक मे प्रदर्शित की गई है। इसके बारे में पूछे जाने पर नवाजुद्दी ने यहां संवाददाताओं को बताया, “वहां पर यह फिल्म प्रदर्शित हुई है यह अच्छी खबर है। हमारा क्लेक्शन बढ़ेगा।“
फिलहाल नवाजुद्दीन इन दिनों शाहरुख खान के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘रईस’ को लेकर चर्चा में बने हुए। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान भी मुख्य किरदार में नजर आ रही है।