Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नेपोटिज्म को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिया बयान, कहा- टैलेंट है तो देर-सवेरे पहचना मिलेंगी

नेपोटिज्म को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिया बयान, कहा- टैलेंट है तो देर-सवेरे पहचना मिलेंगी

फिल्मी परिवारों से नहीं आने वाले एक्टर्स के बॉलीवुड में ज्यादा स्ट्रगल को के सवाल पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपना बयान दिया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 02, 2019 13:08 IST
nawazuddin siddiqui
nawazuddin siddiqui

नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में नेपोटिज्म को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई है। कंगना रनौत ने तो नेपोटिज्म को लेकर एक मोर्चा खोल रखा है। जिसके कारण वह अधिकतर स्टार किड्स की अलोचना करती हुई नजर आती हैं। उनके निशाने में आलिया भट्ट से लेकर करण जौहर आ चुके हैं। हाल में ही इस बारें में नवाजुद्दीन सिद्दकी ने भी जवाब दिया है।

फिल्मी परिवारों से नहीं आने वाले एक्टर्स के बॉलीवुड में ज्यादा स्ट्रगल को लेकर सवाल पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- फिल्म जगत के बारे में अच्छी बात यह है कि अगर आप प्रतिभाशाली हैं तो देर-सवेर लोग उसकों पहचान लेंगे।

ये भी पढ़ें- Latest Bollywood Photos 2 May: सत्यजीत रे के जन्मदिन से लेकर अनुपम खेर के ट्वीट तक की सारी खबरें

नवाज कहते हैं कि, 'यह ऐसा नहीं है कि राह चलता कोई भी इंसान कह दे कि उसे काम नहीं मिल रहा। इसमें समय लगता है। अगर आप में प्रतिभा है तो आपको कोई नहीं रोक सकता।'

नवाजुद्दीन ने आगे कहा 'यह कहना थोड़ा गलत होगा कि फिल्म उद्योग में केवल फिल्मी सितारों के बच्चों को ही काम मिलता हैं। प्रतिभा के दम पर ही आप यहां टिक सकते हैं।'

.नवाजुद्दीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह मौनी रॉय के साथ रोमाटिंक फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नज़र आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- पुलवामा अटैक के जिम्मेदार मसूद अजहर ग्लोबल टेररिस्ट घोषित, भारत की इस बड़ी जीत पर अनुपम खेर ने किया ये ट्वीट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail