Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नवाजुद्दीन का खुलासा, दिलीप कुमार का यह किरदार है उनका ड्रीम रोल

नवाजुद्दीन का खुलासा, दिलीप कुमार का यह किरदार है उनका ड्रीम रोल

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हमेशा ही अपनी फिल्मों से साबित किया है कि है कि सफलता पाने के लिए बहुत ज्यादा खूबसूरती या गोरी रंगत की नहीं बल्कि हुनर की जरूरत होती है। उन्होंने साधारण शक्ल-सूरत होने के बावजूद अपने शानदार अभिनय के बलबूते पर दर्शकों...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 21, 2017 8:18 IST
nawaz
nawaz

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हमेशा ही अपनी फिल्मों से साबित किया है कि है कि सफलता पाने के लिए बहुत ज्यादा खूबसूरती या गोरी रंगत की नहीं बल्कि हुनर की जरूरत होती है। उन्होंने साधारण शक्ल-सूरत होने के बावजूद अपने शानदार अभिनय के बलबूते पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। नवाजुद्दीन को अब तक हर तरह के किरदार पर्दे पर निभाते हुए देखा जा चुका है। लेकिन हाल ही में नवाजुद्दीन का ड्रीम रोल क्या है? पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "दिलीप कुमार ने फिल्म 'मुगल-ए-आजम' में जो किरदार निभाया था, मैं वही किरदार निभाना चाहता हूं। यह मेरा सबसे पसंदीदा किरदार है।" इसके अलावा लीक से हटकर बनने वाली फिल्मों में ज्यादा दिलचस्पी रखने वाले नवाजुद्दीन अपने गांव के ऐसे लोगों की कहानियां पर्दे पर उतारना चाहते हैं, जिन्होंने बढ़िया काम किया है, लेकिन उन्हें बहुत कम लोग जानते हैं। अपनी अगली फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आए नवाजुद्दीन ने अपने मन की बात बताई। बॉलीवुड में आजकल बायोपिक का दौर चल रहा है। नवाजुद्दीन इन दिनों अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास की आगामी फिल्म 'मंटो' में लेखक सादत हसन मंटो का किरदार निभा रहे हैं।

उनसे जब पूछा गया कि वह मंटो के अलावा और किन लोगों के जीवन को रुपहले पर्दे पर उतारना चाहते हैं, तो उन्होंने दोटूक कहा, "मेरे गांव के कई लोगों ने अच्छे काम किए हैं, लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिली। इसलिए उनके जीवन पर बनी फिल्म में काम करने की इच्छा है। मैं ऐसे लोगों के जीवन की अनकही और अनसुनी कहानियों को पर्दे पर उतारना चाहता हूं।" अभिनेता ने बताया कि 'बैंडिट क्वीन' और 'गांधी' उनकी पसंदीदा बायोपिक फिल्में हैं। साल 1999 में फिल्म 'सरफरोश' से अभिनय की दुनिया में आगाज करने वाले नवाजुद्दीन को अनुराग कश्यप की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' से पहचान मिली। इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए वह इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस में ग्रैंड जूरी प्राइज से नवाजे गए। अनुराग के ही निर्देशन में बनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' ने नवाजुद्दीन के करियर को एक नई ऊंचाई दी। इस फिल्म में उनके शानदार अभिनय ने उन्हें घर-घर मशहूर कर दिया। (आखिर किसने उड़ा रखी हैं प्रियंका चोपड़ा की नींद?)

अभिनेता लीक से हटकर भूमिकाएं करने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में वह सुपारी लेकर हत्या करने वाले शख्स की किरदार में हैं। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेत्री बिदिता बाग के साथ काफी बोल्ड सीन किए हैं। नवाजुद्दीन से जब पूछा गया कि इस तरह के दृश्य करने को लेकर वह कितना सहज रहे, तो उन्होंने बताया, "फिल्म में कुछ ज्यादा ही बोल्ड दृश्य और रोमांस है। शुरू-शुरू में मुझे थोड़ा असहज महसूस हुआ, क्योंकि जब तक लड़की को आप पर भरोसा नहीं होता, तब तक आपके मन में डर होता है कि कहीं वह आपको गलत न समझ ले। बिदिता हर दृश्य को अच्छे से निभाना चाहती थीं, शायद इसलिए उन्होंने सरेंडर कर दिया। इसके बाद इन दृश्यों की शूटिंग आसानी से हो गई।" सांप्रदायिक दंगों के लिए चर्चित उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से ताल्लुक रखने वाले नवाजुद्दीन का मानना है कि उन्होंने जितना सोचा था, उन्हें उससे कहीं ज्यादा मिला है और संघर्ष इस पेशे का हिस्सा है। ऐसे में 'बाहरी' होना उनके लिए खास मायने नहीं रखता।

यह पूछे जाने पर कि फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में ऐसा क्या खास है, जो दर्शकों को सिनेमाघर की तरफ खींचेगा, उन्होंने कहा, "हर कोई अपनी फिल्म को हटकर बताता है और तारीफ करता है, लेकिन मैं यह कहूंगा कि यह फिल्म इस मामले में खास है कि जैसा हीरो अब तक आप देखते आए हैं, यह वैसा नहीं है। यह कुछ अनोखा और खास मिजाज का है।" अभिनेता ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर की गई तैयारी के बारे में पूछे जाने पर कहा, "मैं कोई खास तैयारी नहीं करता, बस मन लगाकर काम करता हूं और निर्देशक जैसा कहते हैं, वैसा करते जाता हूं। मैं बस उनके निर्देशों का पालन करता चला जाता हूं।" फिल्म के निर्देशक कुशान नंदी हैं। गनीमत है कि फिल्म के 4-5 दृश्यों में ही काट-छांट की गई है और अभिनेता खुश हैं कि फिल्म का सार बरकरार रहा। उनका मानना है कि सेंसर बोर्ड की तरफ से रचनात्मकता पर कोई हमला नहीं होना चाहिए। अभिनेता ने बताया कि फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' यह संदेश देती है कि जो जैसा करता है, उसे आगे चलकर वैसा ही भरना पड़ेगा। रोमांस और मारधाड़ से भरपूर यह फिल्म देश के सिनेमाघरों में 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement