बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने परिवार संग उत्तर प्रदेश के अपने घर में 14 दिन के लिए क्वारंटीन हैं। आपको बता दें कि हाल ही में नवाज परिवार समेत मुंबई से उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर जिले के बुढाना में स्थित अपने घर आए थे। एहतियातन वो घर के अंदर ही परिवार के साथ 14 दिन के क्वारंटीन में हैं।
नवाज के मैनेजर ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा- "दरअसल नवाज 10 मई को लॉक डाउन के तीसरे चरण दौरान मुंबई से जरूरी परमिशन लेकर अपने गांव के लिए निकल गए थे। वजह थी उनकी मां की सेहत जो कि मुंबई में अपनी आंखों इलाज के लिए आई थी और महामारी की वजह से देश में हुए लॉक डाउन के तहत उन्हें यहां रुकना पड़ा, मगर जब लॉक डाउन की मियाद बढ़ने लगी तो उन्हें पैनिक अटैक आने लगे उन्हें ब्लड प्रेशर की भी शिकायत है, और वो अपने गांव वापस जाना चाहती थीं। इसलिए नवाज ने अपने भाई के साथ मिलकर सारे जरूरी कागजात और नियमों का पालन करते हुए अपनी मां को मुंबई से गांव ले गए, और वहां पर नियमानुसार इस वक्त 14 दिन क्वॉरेंटाइन का पालन कर रहे हैं।"
बुढ़ाना पुलिस सर्कल के स्टेशन हाउस अफसर (एसएसओ) कुशलपाल सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने अभिनेता के घर का दौरा किया और उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहने को कहा।
बता दें, कि नवाज मुंबई में लॉकडाउन की शुरुआती दिनों से वैसे तो अकेले ही रह रहे थे क्योंकि कुछ और पहले ही उनकी पत्नी बेटी के साथ अपने मायके जा चुकी थीं और उनकी मां छोटे बेटे फैज सिद्दीकी के पास थीं। नवाज अपने दूसरे घर पर लॉकडाउन के वक्त का पूरा इस्तेमाल कर रहे थे। इंडिया टीवी के साथ एक खास बातचीत के दौरान नवाज ने बताया था कि वो किस तरह से एक स्टूडेंट की तरह अपनी एक्टिंग के गुण को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म देख रहे हैं और अभ्यास कर रहे हैं। नवाजुद्दीन ने कहा कि वो एक एक्टर की लगातार 5 फिल्में देखते हैं और फिर अगले एक्टर की फिल्म देखते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाज जल्द ही अनुराग कश्यप के साथ घूमकेतु में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ इला अरुण, रघुबीर यादव और रागिनी खन्ना जैसे कलाकार काम कर रहे हैं।फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर सिंह औऱ सोनाक्षी सिन्हा स्पेशल एपीयरेंस देंगे।