Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पहले म्यूजिक वीडियो 'बारिश की जाए' का टीजर रिलीज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पहले म्यूजिक वीडियो 'बारिश की जाए' का टीजर रिलीज

बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'बारिश की जाए' म्यूजिक वीडियो का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 21, 2021 21:36 IST
Nawazuddin Siddiqui baarish ki jaaye teaser release
Image Source : INSTAGRAM/NAWAZUDDIN SIDDIQUI Nawazuddin Siddiqui baarish ki jaaye teaser release

बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'बारिश की जाए' म्यूजिक वीडियो का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर को शेयर करते हुए एक्टर ने पोस्ट किया- 'तारे उसके हाथ में होने ही चाहिए...आखिरकार बारिश की जाए का टीजर रिलीज हो गया है। कमेंट करके बताइए आपको कैसा लगा। पूरा गाना 27 मार्च को रिलीज होगा। एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ रहा है।' 

शादी के बंधन में बंधे एक्टर हरमन बावेजा, पत्नी साशा रामचंदानी संग देखिए पहली तस्वीर

'बारिश की जाए' गाने के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी म्यूजिक वीडियो में डेब्यू किया है। इसमें सिंगर और फिल्म अभिनेत्री सुनंदा शर्मा उनके साथ हैं। इस म्यूजिक वीडियो के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, "मैं कई साल से गैर-फिल्मी म्यूजिक वीडियो में काम करना चाहता था, लेकिन मैंने इस ओर कभी भी ध्यान नहीं दिया। लेकिन 'बारिश की जाए' में मेरा किरदार मेरे साथ अच्छी तरह मेल खाता है। मैंने हमेशा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को बहुत सम्मान दिया। मैं खुश हैं कि मैं एक म्यूजिक वीडियो में डेब्यू एक ऐसी इंडस्ट्री के साथ करने जा रहे हैं, जो डायवर्स और प्रामाणिक होने के साथ-साथ खासी समृद्ध भी है।"

ताहिरा कश्यप ने रिप्ड जींस विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कैप्शन के साथ शेयर की ऐसी तस्वीर हो रही वायरल

नवाजुद्दीन ने आगे कहा, "पिछले सालों में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का तेजी से विकास हुआ है। अब इसे क्षेत्रीय बोलना सही नहीं होगा। एक समय था जब गायकों को बॉलीवुड ट्रैक में कभी-कभार फीचर किया जाता था, लेकिन मुझे लगता है कि अब भूमिकाएं उलट गई हैं और अभिनेताओं को म्यूजिक वीडियो में डाला जा रहा है। वास्तव में यह म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए प्रगतिशील समय है।"

जानी द्वारा लिखे गए और बी.प्रकाश द्वारा कंपोज किए गए इस रोमांटिक गाने को बी.प्राक ने गाया है। इसमें दिव्यांगों, जातिवाद आदि से दूर हटकर प्यार को सेलिब्रेट करने का मैसेज दिया गया है। म्यूजिक वीडियो में नवाजुद्दीन को एक करिश्माई डकैत के रूप में दिखाया गया है, जो सुनंदा द्वारा निभाई गई मानसिक रूप से अक्षम महिला की प्रशंसा पाता है।

सुनंदा को लेकर नवाजुद्दीन ने कहा, "सुनंदा शर्मा केवल एक अभूतपूर्व गायिका ही नहीं, बल्कि अभिनय में भी बेहतरीन हैं। उनके साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा।" यह गाना 27 मार्च को रिलीज होना है।

(इनपुट/आईएएनएस)

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement