Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आखिर किस बात को लेकर इतने उत्साहित हैं नवाजुद्दीन

आखिर किस बात को लेकर इतने उत्साहित हैं नवाजुद्दीन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मंटो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। नंदिता दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नवाजुद्दीन एक...

India TV Entertainment Desk
Published : May 21, 2016 12:44 IST
nawaz
nawaz

मुंबई: राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मंटो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। नंदिता दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नवाजुद्दीन एक पाकिस्तानी लेखक सआदत हसन मंटो की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। हसन की जिंदगी को पर्दे पर उतारने को लेकर नवाज काफी उत्साहित हैं। सआदत हसन मंटो उर्दू लघु कथाओं के लेखक थे। नवाजुद्दीन ने फिल्म को 'रुचिकर प्रोजेक्ट' बताया है। अभिनेता ने इस पीरियड ड्रामा में अपनी भूमिका को चुनौतीपूर्ण करार दिया है।

इसे भी पढ़े:- Cannes 2016: नवाजुद्दीन सिद्दीकी रेड कार्पेट पर कुछ इस अंदाज में आएंगे नजर

नंदिता अपने निर्देशन में मंटो की जीवनी पर फिल्म बनाएगीं, जो विभाजन के समय पर केंद्रित होगी। हाल में कान्स फिल्मोत्सव में नंदिता ने घोषणा की थी कि मंटो की भूमिका नवाजुद्दीन निभाएंगे।

नवाजुद्दीन ने एक बयान में कहा, "मंटो 1940-50 के दशक में एक बेहद प्रसिद्ध लेखक थे। मैं उनकी भूमिका निभाने के लिए खासा उत्साहित हूं। कान्स में नंदिता ने मुझसे इस बारे में चर्चा की। मैं इस पीरियड ड्रामा में चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए बिल्कुल तैयार हो गया।"

नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्म 'रमन राघव 2.0' का फिल्मोत्सव में प्रदर्शन किया गया था। यह मुंबई के कुख्यात सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित है। नवाज को उनकी इस फिल्म की भूमिका के लिए काफी सराहना मिली है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने सीरियल किलर की भूमिका निभाई है।

सूत्रों पर यकीन किया जाए तो नवाजुद्दीन ने इस फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वह इस भूमिका के लिए पोशाक परीक्षण भी कर चुके हैं।

नंदिता और मीर अली हुसैन ने इस फिल्म को लिखा है। नंदिता ने पहले बताया था कि अभिनेता इरफान खान गंभीरता से इस स्क्रिप्ट को देख रहे हैं। वह पाकिस्तानी कथा लेखक के बड़े प्रशंसक हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement