Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख के इस फैसले ने किया नवाजुद्दीन को प्रभावित

शाहरुख के इस फैसले ने किया नवाजुद्दीन को प्रभावित

शाहरुख के साथ फिल्म रईस में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में किंग खान के किरदार को लेकर नवाजुद्दीन का कहना है कि...

India TV Entertainment Desk
Updated : January 31, 2017 12:27 IST
shahrukh khan
shahrukh khan

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान को बॉलीवुड में रोमांस का बादशाह भी कहा जाता है। लेकिन उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रईस’ में वह एक अलग ही किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। दर्शकों के बीच उनके इस अनोखे अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में शाहरुख के साथ अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में किंग खान के किरदार को लेकर नवाजुद्दीन का कहना है कि हाल में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म ‘रईस’ में नकारात्मक भूमिका करने के लिए शाहरुख के फैसले ने उन्हें काफी प्रभावित किया है।

इसे भी पढ़े:-

अपने रोमांटिक किरदारों के लिए चर्चित शाहरुख ने राहुल ढोलकिया निर्देशित ‘रईस’ में गुजरात के एक शराब तस्कर की भूमिका अदा की और नवाजुद्दीन ने इसमें पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई। शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत में ‘डर’, ‘बाजीगर’ और ‘अंजाम’ जैसी फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं निभाई थीं, लेकिन उसके बाद रोमांटिक हीरो के रूप में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के अभिनेता नवाजुद्दीन और किंग खान ने पहली बार इस फिल्म में साथ काम किया है। नवाजुद्दीन ने कहा, “वह बेहद विनम्र, संवेदनशील और बेहद समझदार शख्स हैं। मेरे लिए सबसे उत्साहजनक चीज तब हुई जब उन्होंने मेरे काम की तारीफ की। वह एक अनुभवी अभिनेता हैं और उनके कद के अभिनेता अगर मेरी तारीफ करें तो मेरे लिए बड़ा पुरस्कार है।“

यह देखते हुए कि शाहरुख खान के बहुत सारे प्रशसंक हैं, फिल्म के भविष्य के बारे में क्या वह आश्वस्त थे, नवाजुद्दीन ने कहा, “फिल्म को लेकर मैं आश्वस्त था। शाहरुख साहब के भारत ही नहीं दुनिया में बहुत सारे प्रशंसक हैं।“

उन्होंने कहा, “आखिर, फिल्म को कहानी, संवाद के लिए भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली । मुझे उम्मीद नहीं थी कि लोग तालियां और सीटी बजाएंगे। प्रशंसकों की सराहना मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है। यह सबका मनोरंजन करने वाली फिल्म है साथ ही कहानी भी लाजवाब है।“

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement