![Navratri 2021 celebs wishes](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। जश्न का माहौल चारों ओर फैला हुआ है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई मां दुर्गा की आराधना कर रहा हैं। इन सबके बीच बीटाउन के सितारे भी अगले नौ दिनों के लिए देवी दुर्गा की पूजा करने के लिए तैयार हैं। अमिताभ बच्चन, सुष्मिता सेन, अनुपम खेर, संजय दत्त, हेमा मालिनी सहित अन्य सेलेब्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को नवरात्र की शुभकामनाएं दी है।
नवरात्रि के अवसर पर इन मैसेज के साथ दें शुभकामनाएं, Whatsapp-Facebook पर करें पोस्ट