Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नसीरुद्दीन शाह ने बताया आखिर थियेटर पर क्यों देखनी चाहिए 'रामप्रसाद की तेहरवी'

नसीरुद्दीन शाह ने बताया आखिर थियेटर पर क्यों देखनी चाहिए 'रामप्रसाद की तेहरवी'

मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कॉमेडी फिल्म 'रामप्रसाद की तेहरवीं' के जरिये वापसी की है। इसके अलावा इस फिल्म से अभिनेत्री सीमा पाहवा ने निर्देशन में कदम रखा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 31, 2020 13:00 IST
नसीरुद्दीन शाह ने बताया आखिर थियेटर पर क्यों देखनी चाहिए 'रामप्रसाद की तेहरवी'
Image Source : INSTAGRAM/VIKRANTMASSEY87 नसीरुद्दीन शाह ने बताया आखिर थियेटर पर क्यों देखनी चाहिए 'रामप्रसाद की तेहरवी'

मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कॉमेडी फिल्म 'रामप्रसाद की तेहरवीं' के जरिये वापसी की है। इसके अलावा इस फिल्म से अभिनेत्री सीमा पाहवा ने निर्देशन में कदम रखा है। दिग्गज अभिनेता का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है जो वास्तविकता को चित्रित करती है।

शाह ने कहा, "मेरा मानना है कि महत्वपूर्ण फिल्म वो होती है जो अपनी दुनिया, अपने जमाने की सच्ची तस्वीरें खींचे और ये वैसी ही फिल्म है। सीमा ने अपने जीवन में कई फिल्मों के उदाहरण देखे हैं और आपको इस फिल्म में उनका सार देखने को मिलेगा। इस फिल्म में परिवार में एक मौत होने के बाद पैदा हुई स्थिति में पूरे परिवार के बीच अजीब बातें होती हैं।"

अभिनेता ने आगे कहा, "एक अजीब सा माहौल हो गया है, जहां लोग जानते ही नहीं है कि उन्हें हंसना चाहिए या रोना चाहिए। इसी को शामिल करते हुए यह उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर की कहानी है। यह फिल्म निश्चित रूप से आप पर एक प्रभाव छोड़ेगी।"

बेटी अनायरा को गोद में लेकर डांस करते नजर आए कपिल शर्मा, देखें क्यूट सा वीडियो

फिल्म 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसे लेकर शाह ने कहा, "आपको इस फिल्म को सिनेमाघरों में जरूर देखना चाहिए क्योंकि जिंदगी की तरह यह फिल्म भी मजेदार, दुखद और खुशहाल है। इस फिल्म में कॉमेडी और त्रासदी दोनों देखने को मिलती हैं। "

मनीष मल्होत्रा के घर हुई न्यू ईयर डिनर पार्टी, कार्तिक आर्यन, जैकलीन फर्नांडीज और जाह्नवी समेत ये सितारे हुए शामिल

इनपुट आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement