Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आखिर क्यों सलमान और शाहरुख के फैंस के लिए नहीं हैं नसीरुद्दीन की फिल्म

आखिर क्यों सलमान और शाहरुख के फैंस के लिए नहीं हैं नसीरुद्दीन की फिल्म

नसीरुद्दीन शाह के अभिनय से सजी फिल्म 'वेटिंग' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर वह काफी उत्साहित हैं।

India TV Entertainment Desk
Published : May 28, 2016 13:20 IST
shah
shah

नई दिल्ली: नसीरुद्दीन शाह के अभिनय से सजी फिल्म 'वेटिंग' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। नसीर हमेशा ही अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरते नजर आए हैं। शायद इसीलिए दर्शक उनकी फिल्मों को काफी पसंद भी करते हैं। लेकिन इस फिल्म के बारे में बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में कुछ ऐसा कह दिया कि जिसने सभी को चौंका दिया। नसीर का कहना है कि उनकी यह कुछ ही खास दर्शकों के लिए हैं। यह फिल्म उन लोगों के लिए नहीं है जो सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्मों को देखकर सीटी बजाते हैं। वेटिंग शुक्रवार को रिलीज हुई है और नसीरुद्दीन शाह ने उसके प्रचार के दौरान यह बात कही।

इसे भी पढ़े:- नसीरुद्दीन शाह ने मोदी सरकार, अनुपम खेर पर साधा निशाना

दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन की परफोर्मेंस से हैरान क्यों है ये हीरोइन, जानिए

बॉक्सऑफिस पर धुरंधर, लेकिन आईक्यू में कमज़ोर हैं सितारे: नसीरूद्दीन

आखिर नसीरुद्दीन को क्यों होती हैं मनोज, नवाजुद्दीन, इरफान से इतनी जलन

अनु मेनन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के साथ कल्कि कोचलीन भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं।

शाह ने कहा, “यह एक सीधी सादी, प्यारी और सच्ची फिल्म है जिसे दिल से लिखा और बनाया गया है। मुझे लगता है कि किसी फिल्म को सफल बनाने का यही एक फॉर्मूला है। मेरा मानना है कि फिल्म सब के दिल को छुएगी।“ आगे उन्होंने कहा, “सलमान और शाहरुख खान की फिल्मों के लिए सीटी बजाने वाले या उन्हें देखने वाले दर्शकों के लिए वेटिंग नहीं है। लेकिन खुशकिस्मती से ऐसा एक दर्शक वर्ग है जो इस तरह की फिल्मों का लुत्फ उठाता है या उन्हें पसंद करता है।“

कल्कि और नसीरुद्दीन शाह इससे पहले अनुराग कश्यप की फिल्म 'द गर्ल इन यल्लो बूट्स' और 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में साथ काम किया है। हालांकि, इस फिल्म में दोनों के साथ में कोई दृश्य नहीं हैं। वेटिंग में नसीर और कल्कि के अलावा रजत कपूर और सुहासिनी मणिरत्नम भी अह्म किरदारों में नजर आ रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement