Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉक्सऑफिस पर धुरंधर, लेकिन आईक्यू में कमज़ोर हैं सितारे: नसीरूद्दीन

बॉक्सऑफिस पर धुरंधर, लेकिन आईक्यू में कमज़ोर हैं सितारे: नसीरूद्दीन

नसीरूद्दीन शाह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वेटिंग' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। नसीरुद्दीन अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं।

India TV Entertainment Desk
Updated : May 23, 2016 18:50 IST
naseer
naseer

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरूद्दीन शाह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वेटिंग' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। नसीरुद्दीन अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई हैं। नसीरूद्दीन शाह का मानना है कि फिल्मों के अलावा रंगमंच में सफल करियर बना चुके लोगों के लिए यह जरूरी है कि वे फिल्मों से परे अन्य चीजों में भी रुचि जगाएं अन्यथा वे जरूरत से अधिक संकुचित विचार वाले बन जाते हैं।

इसे भी पढ़े:- आखिर नसीरुद्दीन को क्यों होती हैं मनोज, नवाजुद्दीन, इरफान से इतनी जलन

शाह ने कहा कि यह शर्म की बात है कि बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े सितारों को बौद्धिक रूप से चुनौती दी जाती है और वे खुद से परे जाकर चर्चा करने में खुद को असमर्थ पाते हैं।

शाह ने बताया, "मुझे लगता है कि फिल्म अभिनेताओं को फिल्मों के अलावा अन्य चीजों में भी रचि पैदा करनी चाहिए.. चाहे वह रंगमंच हो, घुड़सवारी हो, पर्वतारोहण हो या कोई अन्य चीज हो। ऐसा नहीं होने पर आप हमारे उद्योग के एक ऐसे व्यक्ति बनकर रह जाते हैं जो दूसरी चीजों पर दो सेकेंड भी चर्चा नहीं कर सकते।"

उन्होंने कहा, "आप उनके बारे में रातभर बात करें, वे सुनेंगे, लेकिन यदि आप किसी दूसरी चीज के बारे में बात करें तो उनका दिमाग बंद हो जाता है। मैं समझता हूं कि यह शर्म की बात है कि हमारे कुछ बड़े फिल्मी सितारों को बौद्धिक रूप से चुनौती दी जाती है।" चार दशक से भी अधिक लंबे अपने करियर में शाह ने कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। इनमें निशांत, जाने भी दो यारों, मासूम, मानसून वेडिंग, मिर्जा गालिब, सरफरोश आदि शामिल हैं।

फिल्म उद्योग में इतना लंबा समय बिताने के बाद भी शाह का कहना है कि उनके दोस्तों की फेहरिस्त बहुत लंबी नहीं है क्योंकि वह डैनी डेनजोंप्पा, टीनू आनंद और जैकी श्रॉफ जैसे लोगों को मित्र बनाना पसंद करते हैं जो उनकी तरह फिल्मों के अलावा अन्य चीजों में रचि रखते हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement