Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस बड़े अभिनेता ने क्यों कहा कि लालच में बनाई गई बॉम्बे वेलवेट

इस बड़े अभिनेता ने क्यों कहा कि लालच में बनाई गई बॉम्बे वेलवेट

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ को लेकर लोगों ने अब तक उनकी खिचाई करना कम नहीं किया है। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर काफी निराशजनक प्रदर्शन किया था।

India TV Entertainment Desk
Published : May 20, 2016 20:11 IST
ranbir
ranbir

नई दिल्ली: अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ को लेकर लोगों ने अब तक उनकी खिचाई करना कम नहीं किया है। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर काफी निराशजनक प्रदर्शन किया था जिसके लिए उनका काफी मजाक भी बना। फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड के बड़े सितारों को कास्ट किया था, लेकिन फिर भी ये कोई कमाल नहीं दिखा पाई। अब दिग्गज अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उनका मानना है कि अनुराग कश्यप ने सितारों के साथ काम करने के लालच में आकर बड़े बजट की एक फिल्म बनाई और जिस तरह की आला फिल्मों का निर्देशन उन्होंने किया है उनसे ध्यान हटा कर ‘बॉम्बे वेलवेट’ का निर्देशन किया।

इसे भी पढ़े:- अभिनय में नाटकीयता को कम या ज़्यादा के तराज़ू में न तोलें: नसीरुद्दीन शाह

कश्यप ने ‘ब्लैक फ्राइडे’ जैसी बहु प्रशंसित फिल्म से अपने कैरियर की शुरूआत की थी और ‘देव डी’, ‘गुलाल’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, अग्ली जैसी फिल्मों से जुड़े रहे। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा सकी लेकिन निर्देशक ने एक अलग तरह के दर्शकों का भरोसा जीता।

नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि वह नहीं समझ पाते हैं कि कश्यप जैसे फिल्म निर्माता को अचानक से ऐसा क्यों लगने लगता है कि वे स्टार को लेकर फिल्म नहीं बना रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि कश्यप पर रणबीर कपूर-अनुष्का शर्मा को लेकर फिल्म बनाने का दबाव था नसीर ने कहा, “दबाव नहीं था, यह लालच था जिसके कारण अनुराग कश्यप ने बॉम्बे वेलवेट जैसी खराब फिल्म बनाई।“

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement