Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नसीरूद्दीन शाह ने इरफान खान के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, याद की पहली मुलाकात

नसीरूद्दीन शाह ने इरफान खान के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, याद की पहली मुलाकात

इरफान खान 29 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं। नसीरूद्दीन शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट लिखा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 03, 2020 12:39 IST
naseeruddin shah and irrfan khan
Image Source : INSTAGRAM नसीरूद्दीन शाह और इरफान खान

बॉलीवुड के शानदार एक्टर इरफान खान 29 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं। कोलन इंफेक्शन की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इरफान के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में है। नसीरुद्दीन शाह ने इरफान के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने द हिंदू में इरफान को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट लिखा है और उनसे पहली मुलाकात याद की है।

इरफान खान के साथ पहली मुलाकात याद करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने लिखा- एक दिन जब मैं काम से घर लौटा तो देखा रत्ना ड्राइंग रुम में बैठकर एक बेहद ही सौम्य व्यक्तित्व वाले शख्स के साथ टीवी फिल्म के लिए रिहर्सल कर रही हैं। यदि वो आंखे नहीं होती तो मैं उस आदमी को नोटिस नहीं करता। ना ही मैंने उन्हें कभी परफार्म करते हुए देखा था।लेकिन उसके शांत आश्वासन में कुछ ऐसा था कि वह उस दिन मुझे बधाई देने के लिए उठ खड़ा हुआ।

नसीरुद्दीन शाह ने इरफान खान के स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए लिखा- फिल्मों में और अपने टैलेंट से लोगों के द्वारा जानने से पहले वह टीवी में छोटे रोल किया करता था।

इरफान के साथ उनकी तीखी, सुविचारित, गहराई से महसूस की जाने वाली परफार्मेंस कुछ समय में टूट जाएगी जैसे कि पूरे देश की चेतना और दुनिया के सामने एक संवेदनशील कलाकार के रूप में, इससे पहले कि सब कुछ एक लहर की तरह टूट जाए।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement