नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस को कम उम्र में ही जो मुकाम हासिल हो गया था जिसके लिए कई अभिनेत्रियां तरसती हैं। मशहूर गायिका जद्दन बाई और डॉक्टर उत्तरमंच मोहनचंद की बेटी नरगिस अपने पिता की तरह ही डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें अभिनेत्री बना दिया।
नरिगस ने अभिनेता सुनील दत्त से शादी की थी। मदर इंडिया के सेट पर नरगिस और सुनील की मुलाकात हुई थी। फिल्म में नरगिस ने सुनील दत्त की मां का किरदार निभाया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आग लग गई थी और नरगिस आग में फंस गई थीं। उस वक्त आग में कूदकर सुनील ने नरगिस की जान बचाई थी। इस तरह दोनों का प्रेम हुआ और यह प्रेम शादी में तब्दील हो गया।
शादी के बाद नरगिस संजय दत्त की मां बनी। नरगिस और सुनील की दो बेटियां नम्रता और प्रिया भी हैं। परिवार संभालने के लिए नरगिस ने फिल्मों से संन्यास ले लिया।
अपने आखिरी दिनों में नरगिस पैंक्रियाटिक कैंसर की मरीज हो गई थीं। देश-विदेश में उनका इलाज कराया गया लेकिन नरगिस की बीमारी खत्म नहीं हो रही थी। यह वो दौर था जब सुनील दत्त अपने बेटे संजय दत्त को फिल्म रॉकी से लॉन्च करने की तैयारी कर रहे थे। नरगिस की बड़ी इच्छा थी कि अपने बेटे को वो बड़े परदे पर अभिनय करते हुए देखें, भले ही वह व्हीलचेयर पर ही हों। लेकिन नरगिस की इच्छा अधूरी ही रह गई, 2 मई साल 1981 को नरगिस कोमा में चली गईं और अगले दिन ही उनका निधन हो गया। उनके निधन के 4 दिन बाद संजय दत्त की फिल्म रॉकी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की प्रीमियर के दौरान नरगिस के सम्मान में एक कुर्सी खाली रखी गई थी।
आगे पढ़ें राजकपूर से था नरगिस का अफेयर