Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक्टिंग के बाद इस क्षेत्र में भी हाथ आजमाने जा रही हैं नरगिस फाखरी

एक्टिंग के बाद इस क्षेत्र में भी हाथ आजमाने जा रही हैं नरगिस फाखरी

नरगिस फाखरी अभिनय क्षेत्र में हाथ आजमाने के बाद अपनी बाकी क्षेत्रों में भी कदम रखने के बारे में सोच रहे हैं। दरअसल नरगिस इन दिनों अपनी आगामी एकल गीत 'हबितां विगाड़ दी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसके जरिए वह गायन के क्षेत्र में आगाज करने जा रही ह

India TV Entertainment Desk
Published : June 20, 2017 19:05 IST
nargis
nargis

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी अभिनय क्षेत्र में हाथ आजमाने के बाद अपनी बाकी क्षेत्रों में भी कदम रखने के बारे में सोच रहे हैं। दरअसल नरगिस इन दिनों अपनी आगामी एकल गीत 'हबितां विगाड़ दी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसके जरिए वह गायन के क्षेत्र में आगाज करने जा रही हैं। इस गाने में उनके साथ सहयोग करने वाले गायक व संगीतकार परिचय का कहना है कि वह अभिनेत्री की आवाज सुनकर हैरान रह गए और काफी प्रभावित हुए।

गीतकार कुमार द्वारा लिखे गए इस गाने में रैपर काहर्डिनल ओफिशल भी नजर आएंगे। परिचय ने बताया, "नरगिस न सिर्फ खूबसूरत और चंचल हैं, बल्कि वास्तव में मजाकिया होने के साथ ही बेहद विनम्र भी हैं, इसलिए शूटिंग के दौरान हम दोनों में खूब बनी। वह न्यूयॉर्क से हैं और मैं टोरंटो से हूं तो इसलिए ईस्ट कोस्ट कनेक्शन भी निश्चित रूप से मददगार साबित हुआ।" श्रीदेवी का ये सपना तोड़ बेटी जाह्नवी रखने जा रही हैं बॉलीवुड में कदम

उन्होंने कहा, "जब हम पहली बार गाना रिकॉर्ड करने के लिए स्टूडियो में गए तो मैं उनके सटीक उच्चारण और काम के प्रति समर्पण को देखकर हैरान रह गया। वह गाने और कार्डिनल के साथ वीडियो में नजर आने के लिए सही पसंद थीं और उम्मीद करता हूं कि हमने जो साथ में काम किया है, लोग उसे पसंद करेंगे।" रुपहले पर्दे पर नरगिस को पिछली बार 2016 में आई फिल्म 'बैंजो' में देखा गया था, इसमें वह रितेश देशमुख के साथ दिखाई दी थीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail