Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जानलेवा बीमारी के डर से नरगिस ने छोड़ दिया था भारत

जानलेवा बीमारी के डर से नरगिस ने छोड़ दिया था भारत

नरगिस फाखरी पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में छाई हुई हैं। कुछ समय रिलीज हुई फिल्म 'हाउसफुल-3' का प्रमोशन वह बीच में ही छोड़कर अमेरिका चली गई थीं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अचानक अमेरिका जाने की वजह का खुलासा किया है...

India TV Entertainment Desk
Published : August 26, 2016 13:00 IST
Nargis Fakhri
Nargis Fakhri

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकार नरगिस फाखरी पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में छाई हुई हैं। कुछ समय रिलीज हुई फिल्म 'हाउसफुल-3' का प्रमोशन वह बीच में ही छोड़कर अमेरिका चली गई थीं। इस दौरान खबरें आने लगी थीं कि ब्वॉयफ्रेंड उदय चोपड़ा के साथ हुए ब्रेकअप की वजह से उन्हें सदमा लगा है इसीलिए उन्होंने भारत छोड़ दिया है। हालांकि बाद में नरगिस ने इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन हाल ही में उन्होंने अचानक अमेरिका जाने की वजह का खुलासा किया है। नरगिस ने बताया कि उस समय वह एक जानलेवा बीमारी की शिकार हो गई थीं।

इसे भी पढ़े:-

एक अखबार को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि, "उस वक्त मैं आर्सेनिक और लीड पॉइजनिंग से पीड़ित थी और इसी वजह से मैं अमेरिका वापस चली गई थी। यह बीमारी खाने या पानी के जरिए आपके शरीर में पहुंत सकती है। किसी को नहीं पता था कि मुझे क्या हुआ है। जब मैंने डॉक्टर से चेकअप करवाया तो वह डर गए थे, क्योंकि बीमारी काफी बढ़ चुकी थी। मैंने उनसे पूछा मुझे क्या करना चाहिए और इसके बाद मैंने खुद ही अपना इलाज करना शुरु कर दिया। मैंने इसके बारे में काफी रिसर्च किया और फिर आयुर्वेद से अपना इलाज किया। 6 महीने बाद जब मैंने फिर से टेस्ट करवाया तो बीमारी खत्म हो चुकी थी। डॉक्टर्स ये देखकर काफी हैरान थे।"

खबरों के अनुसार जब नरगिस की मां को कैंसर हुआ था तब उन्होंने भी आयुर्वेद से अपना इलाज किया था। हालांकि डॉक्टर्स ने कहा था कि उनकी सर्जरी करनी होगी। लेकिन 6 महीने आयुर्वेदिक इलाज के बाद उनकी बीमारी भी खत्म हो गई थी।

उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी खुलकर बात करते हुए कहा कि, "फिलहाल मेरा शादी करने का कोई इरादा नहीं है। आजकल सभी शादियां टूट रही हैं, सभी एक दूसरे को धोखा दे रहे हैं। शादी सिर्फ एक लेबल है और कुछ नहीं। मैं इंडिपेंडेंट हूं और पढ़ी-लिखी हूं, मैं खुद पैसे कमा सकती हूं, खुद अपनी मां का ख्याल रख सकती हूं और जब तक मैं सिंगल हूं बिना किसी की इजाजत के मैं कुछ भी कर सकती हूं। सिंगल रहने की यह एक अच्छी चीज है।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement