Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. उदय चोपड़ा का नाम सुनते ही भड़कीं नरगिस, कही ये बात

उदय चोपड़ा का नाम सुनते ही भड़कीं नरगिस, कही ये बात

नरगिस फाखरी पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाई हुई हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी बैंजो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पिछले दिनों नरगिस को लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने भारत और बॉलीवुड को छोड़ने का मन बना लिया है।

India TV Entertainment Desk
Published : August 09, 2016 21:58 IST
nargis
nargis

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाई हुई हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी 'बैंजो' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पिछले दिनों नरगिस को लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने भारत और बॉलीवुड को छोड़ने का मन बना लिया है। लेकिन नरगिस ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था। उदय चोपड़ा के साथ ब्रेकअप के कारण इस तरह की खबरें मीडिया में आने लगी थी। नरगिस ने अभिनेता उदय चोपड़ा के साथ अपने कथित संबंध विच्छेद के बारे में मंगलवार को सवालों से मुंह मोड़ लिया और मीडिया से बेतुके सवाल नहीं पूछने को कहा। उदय के साथ संबंधों में कथित तौर पर दरार आने की खबरें आने के बाद से नरगिस फाखरी सुर्खियों में है।

इसे भी पढ़े:-

इस साल की शुरआत में, जब वह 'हाउसफुल 3' का प्रमोशन बीच में ही छोड़कर अमेरिका चली गईं तो मीडिया के एक वर्ग में यह कयास लगाए गए थे कि उदय से संबंध टूटने के चलते उन्होंने बॉलीवुड से हमेशा के लिए किनारा कर लिया है। हालांकि नरगिस के प्रवक्ता ने कहा था कि वह काम के बोझ से थक गई है और कुछ आराम करना चाहती हैं।

आने वाली फिल्म 'बैंजो' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब नरगिस से उसके कथित ब्रेकअप के बारे में पूछा गया तो उनके सह अभिनेता रितेश देशमुख उनके बचाव में सामने आए और संवाददाताओं से कहा कि इस सवाल का जवाब वह देंगे। जब सवाल पूछने वाले ने दोबारा अपनी बात कही तो नरगिस ने कहा, "आपका सवाल बेतुका है और यह बहुत दुख की बात है। मुझे नहीं लगता कि आपको यह सवाल पूछना चाहिए।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement