Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड छोड़ने की योजना पर नरगिस ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड छोड़ने की योजना पर नरगिस ने तोड़ी चुप्पी

नरगिस फाखरी को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वह बॉलीवुड और भारत छोड़ने की योजना बना रही हैं। लेकिन अब नरगिस ने इस खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इनका कंडन किया है।

India TV Entertainment Desk
Published : July 28, 2016 14:45 IST
nargis
nargis

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वह बॉलीवुड और भारत छोड़ने की योजना बना रही हैं। लेकिन अब नरगिस ने इस खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इनका कंडन किया है। उन्होंने ऐसी अफवाहों को निराधार बताया। नरगिस ने मंगलवार को ट्विटर पर शेयर किया कि फिलहाल वह अपनी अमेरिकी परियोजना को पूरा करने में जुटी हैं और इसके कुछ ही सप्ताह बाद वह आगामी फिल्म 'बैंजो' का प्रचार शुरू करेंगी।

इसे भी पढ़े:-

नरगिस ने लिखा,"अमेरिका में अपनी परियोजना पूरी करने में जुटी हूं और कुछ ही सप्ताह में आगामी फिल्म 'बैंजो' का प्रचार शुरू करूंगी। छोड़ने की कोई योजना नहीं। सभी अफवाहें निराधार हैं।" आगामी म्यूजिकल ड्रामा 'बैंजो' रवि जाधव के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म में वह रितेश देशमुख के साथ अह्म किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।

पिछले दिनों आई खबर के अनुसार कहा जा रहा था कि नरगिस ने अब अमेरिका में ही बसने का इरादा कर लिया। वह अपने परिवार और दोस्तों के पास ही रहना चाहती हैं, इसीलिए उन्होंने यह फैसला लिया है। उनके भारत छोड़ने के पीछे अभिनेता उदय चोपड़ा के साथ ब्रेकअप को बी वजह बताया जा रहा था। लेकिन अब नरगिस ने इस सभी खबरों का खंडन कर दिया है। 'बैंजो' के अलावा नरगिस, वरुण धवन और जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म 'ढिशूम' में भी एक छोटा सा किरदार निभाती हुई दिखेंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement