नई दिल्ली: बॉलीवुड के फिल्मकार काफी वक्त से कोशिश कर रहे हैं कि वह तीनों खान्स आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान को साथ लेकर किसी फिल्म पर काम कर सकें। लेकिन अब तक किसी को भी इस मामले में सफलता हासिल हुई। यहां तक कि किसी को शायद ही ये याद भी नहीं होगा कि इन्हें कब साथ में देखा गया था। ये तीनों एक साथ बहुत कम ही कही पर नजर आए हैं। अब अगर बॉलीवुड में किसी से भी इन तीनों को साथ लाने को काम नहीं हो रहा तो अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये जिम्मेदारी ले ली है।
इसे भी पढ़े:- शाहरुख पर भारी पड़ रहे हैं सलमान, ऐसा हम नहीं आंकड़े कह रहे हैं
दरअसल मोदी सरकार को अगले महीने 2 साल पूरे होने जा रहे हैं इसी सालगिराह की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इसमें देशभसे कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद हैं। बॉलीवुड से भी कई सितारों को आमंत्रण भेजा गया है। खबरों की मानें तो सूचना मंत्रालय ने बॉलीवुड की ए लिस्ट स्टार्स को स्पेशल इन्विटेशन भेजा है जिसमें आमिर, सलमान और शाहरुख का नाम शामिल है।
यह समारोह दिल्ली के इंडिया गेट पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें करीब 60 हजार मेहमान शामिल होंगे। यह समारोह 8 घंटे तक चलने वाले हैं जिसका नाम 'जरा मुस्कुरा दो' रखा गया है। पिछले साल के कार्यक्रम का नाम 'साल एक, शुरुआत अनेक' रखा गया था। इस बार होने वाले इस समारोह में मोदी सरकार की उपलब्धियों को शॉर्ट फिल्म के रुप में दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम को उद्घाटन अमिताभ बच्चन करने वाले हैं।
अगर बात शाहरुख, सलमान और आमिर के बीच रिश्तों की करें तो इन तीनों के रिश्ते अब पहले काफी सुधर चुके हैं। इनके संबंधों में अब बहुत मधुरता आ गई है और तीनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए हैं।