Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नंदिता दास ने कहा, कलाकारों और लेखकों के लिए चल रहा है भयानक समय

नंदिता दास ने कहा, कलाकारों और लेखकों के लिए चल रहा है भयानक समय

नंदिता दास अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदारों और कहानियों को बखूबी पर्दे पर उतार चुकी हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों में कई चुनौपूर्ण भूमिकाओं को निभाया है। हालांकि अब जो समय चल रहा है उसमें लगभग हर फिल्म पर विवाद खड़ा किया जा रहा है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : January 26, 2018 10:02 IST
nandita das
nandita das

कोलकाता: बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्म निर्माता नंदिता दास अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदारों और कहानियों को बखूबी पर्दे पर उतार चुकी हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों में कई चुनौपूर्ण भूमिकाओं को निभाया है। हालांकि अब जो समय चल रहा है उसमें लगभग हर फिल्म पर विवाद खड़ा किया जा रहा है। पिछले कुछ वक्त से फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ पर जमकर हंगामा किया जा रहा है। हाल ही में नंदिता दास ने कहा है कि देश की वर्तमान स्थिति को 'कलाकारों और लेखकों के लिए भयावह वक्त' के रूप में वर्णित किया, क्योंकि फिल्मों और कलाओं में पहले कुछ भी किया जा सकता है, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

उनका मानना है कि यह अधिक जिम्मेदार बनने का समय है। नंदिता ने बुधवार की देर शाम को टाटा स्टील कोलकाता लिटेररी फेस्टिवल में कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या मैं 'फिराक' (2008) कर सकती हूं या आज 'फायर' (1996) जैसी फिल्म में अभिनय कर सकती हूं और ये फिल्में अब बन सकती हैं। टीवी धारावाहिक 'भारत एक खोज' में 'पद्मावती' पर एक एपिसोड था, जिसे श्याम बेनेगल ने कई साल पहले बनाया था। उन चीजों को हम कर सकते थे और सहमत और असहमत होने के हमारे अपने तरीके थे।"

उन्होंने कहा, "यह कलाकारों, लेखकों के लिए मुश्किल वक्त है, लेकिन यह अधिक जिम्मेदार बनने का समय है और कुछ होने से पहले कम से कम खुद सेंसर होते हैं। दुर्भाग्य से वातावरण ऐसा है कि लोग डर से बाहर हो रहे हैं।" आगामी फिल्म 'मंटो' के बारे में नंदिता ने कहा कि वह सामग्री से प्रेरित थी और लोगों को लेखक के आकर्षक व्यक्तित्व की बारीकियों के बारे में बताना चाहता थीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement