मुंबई: पिछले साल की शुरुआत से ही फिल्मी हस्तियों के एक दूसरे से अलग होने की खबरें मीडिया में छाई हुई थीं। ऐसी खबरों के कारण इन सितारों के फैंस काफी दुखी भी हुए। अब 2017 की भी ऐसी ही शुरुआत होती नजर आ रही है। इस साल के शुरु होते ही एक और फिल्मी जोड़ा एक दूसरे से अलग होने जा रहा है। हाल ही में खबर आई है कि अभिनेत्री नंदिता दास और उनके पति सुबोध मस्कारा ने शादी के 7 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। सुबोध एक उद्यमी और अभिनेता हैं। इन दोनों का एक 6 साल का एक बेटा विहान भी है।
इसे भी पढ़े:-
- क्या आपने देखा शाहरुख खान का 'ज़ालिम' लुक?
- मीरा के दोस्त ही सुनाते हैं शाहिद को उनके एक्स ब्वॉयफेंड के क़िस्से
- Box Office: ‘दंगल’ ने 10 दिन में की शानदार कमाई, आमिर ने अपनी ही फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
नंदिता ने एक बयान में कहा, “शादी के 7 साल बाद सुबोध और मैंने मैत्रीपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया। हमारा बेटा हमारी पहली प्राथमिकता है। यह सच है कि अलग होना कभी भी आसान नहीं होता, तब और भी जब आपका कोई बच्चा हो। लेकिन मुझे खुशी है कि हम मैत्रीपूर्ण तरीके से अलग हुए।“
उन्होंने कहा, “हमारे लिए हमारा बेटा हमारी मुख्य चिंता है और हम उसकी भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और मुझे उम्मीद है इस समय हमारी निजता का सम्मान किया जाएगा।“
नंदिता ने पहली बार 2002 में सौम्य सेन से शादी की थी। दोनों का 2007 में तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने 2010 में सुबोध से शादी की। हालांकि इन दोनों का रिश्ता भी लंबा नहीं चल सका और अब इन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया।