मुंबई: फिल्म 'सुपर 30' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिनेता नंदीश सिंह संधू ने इस अनुभव को 'यादगार' बनाने के लिए फिल्म में अपने सह-कलाकार ऋतिक रोशन का शुक्रिया अदा किया है। नंदीश ने रविवार को ट्विटर पर ऋतिक की सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया, "अच्छे अभिनेता, अच्छे डांसर, गुड लुकिंग, लेकिन इन सबसे ज्यादा एक अच्छी आत्मा। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे बॉलीवुड में अपना सफर आपके साथ शुरू करने का मौका मिला।"
नंदीश ने आगे लिखा, "आपने मेरी पहली फिल्म के अनुभव को यादगार बना दिया। आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला बड़े भाई ऋतिक।"
विकास बहल द्वारा निर्देशित 'सुपर 30' पटना के रहने वाले शिक्षाविद और 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है। नंदीश टेलीविजन धारावाहिकों 'उतरन' और 'कस्तूरी' में अपने किरदारों के लिए जाने जाते हैं। आने वाले समय में नंदीश फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' में नजर आएंगे।
Also Read:
वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड जिस नियम के तहत हारा उससे खफा दिखें बॉलीवुड सितारे, देखिए ट्वीट्स
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आ सकते हैं 'बधाई हो' के ये कलाकार
'द कपिल शर्मा शो' में शक्ति कपूर का खुलासा, शादी के बाद अखबार में छपा '3 महीने में होगा तलाक'
इंग्लैंड के वर्ल्ड कप जीतने पर दुखी मन से युवराज सिंह ने दी पत्नी हेजल को बधाई, लिखा...