Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित होंगे नाना पाटेकर

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित होंगे नाना पाटेकर

नाना पाटेकर ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन और दिलचस्प किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। लेकिन अब पटना में होने वाले बोधिसत्व अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव...

India TV Entertainment Desk
Published : February 13, 2017 19:34 IST
nana patekar
nana patekar

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन और दिलचस्प किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। लेकिन अब पटना में होने वाले बोधिसत्व अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) में नाना पाटेकर को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा।

इसे भी पढ़े:-

ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन की अध्यक्ष और बीआईएफएफ आयोजक स्नेहा राउत्रे ने कहा, "बोधिसत्व वॉयस ऑफ चेंज लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार नाना पाटेकर को भारतीय सिनेमा में उनके अपार योगदान और सामाजिक कार्य और जिम्मेदारी के क्षेत्र में समर्पण के लिए दिया जाएगा।"

ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन बिहार: एक विरासत की पहल है, जो हर साल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन करती है। आयोजकों का दावा है कि ईरान, अमेरिका, फ्रांस, इटली, स्पेन, ब्रिटेन, तुर्की, रूस, ब्राजील, जर्मनी, अर्जेटीना, बांग्लादेश, कनाडा, पुर्तगाल, ऑस्ट्रिया और मैक्सिको और अन्य देशों से 3,000 से अधिक फिल्में कार्यक्रम में फीचर फिल्म, वृत्तचित्र और शॉर्ट्स श्रेणियों में शमिल किया जाएगा।

राउत्रे ने बताया कि कार्यक्रम में केतन मेहता, महेश भट्ट, अदूर गोपालकृष्णन, शत्रुघ्न सिन्हा, श्याम बेनेगल और स्वरा भास्कर के उपस्थित होने की उम्मीद है। बीआईएफएफ 16 से 23 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement