Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों को बेबुनियाद बताया, कहा- सच कभी बदल नहीं सकता

नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों को बेबुनियाद बताया, कहा- सच कभी बदल नहीं सकता

नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि 10 साल पहले जो सच था वही है

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: October 08, 2018 17:10 IST
Nana Patekar- India TV Hindi
Nana Patekar

नई दिल्ली: नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि 10 साल पहले जो सच था वही है, जो 10 साल पहले बोला था, अब भी वही बोलना है। सच कभी बदल नहीं सकता। जो सच था, वही सच रहेगा। मेरे वकील ने कहा है कि किसी भी चैनल से बात मत करो। नहीं तो मैं हमेशा आपसे मितला हूं, मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है।

10 साल पहले नाना ने क्या कहा था:

नाना पाटेकर ने 10 साल पहले इस मुद्दे पर दिए इंटरव्यू में कहा था- ''मैंने उनके साथ कौन सी बदतमीजी की थी, मुझे समझ नहीं आ रहा। मुझे इतना बुरा लग रहा है कि मुझे इसपर सफाई देनी पड़ रही है।  मैं ऐसा क्यों करूंगा, मुझे समझ नहीं आ रहा। वहां 1000 लोग थे। पता नहीं ये बच्ची ऐसा क्यों बोल रही है। मैंने इतने सालों में बहुत इज्जत कमाई है। मुझे बहुत गंदा लग रहा है। पूरे गाने में उन्हें मुझे छूना है, मुझे उनके पीछे नहीं भागना है। ऐसी कोई बात घटी ही नहीं है, जो कहा जा रहा है।''

क्या है मामला:

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में तनुश्री ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि 10 साल पहले 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना ने मेरे साथ छेड़छाड़ की थी।

तनुश्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई:

तनुश्री ने कुछ दिनों पहले नाना के खिलाफ मुंबई के ऑशिवारा पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। तनुश्री ने इस शिकायत में 'हॉर्न ओके प्लीज' के डायरेक्टर राकेश सारंग, प्रोड्यूसर सामी सिद्दिकी और कोरियोग्राफर गणेश आचार्या का भी जिक्र किया था।

तनुश्री ने अपनी शिकायत में लिखा था- ''मैं 14 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस काम कर रही हूं। 23 मार्च 2008-26 मार्च 2008 तक मैं गोरेगांव वेस्ट के फिल्ममिस्तान स्टूडियो 3 में हॉर्न ओके प्लीज के एक गाने की शूटिंग कर रही थीं। गाने को गणेश आचार्या कोरियोग्राफ कर रहे थे। फिल्म के डायेरक्टर रोकेश सारंग थे, प्रोड्यूसर सामी सिद्दिकी और एक्टर नाना पाटेकर थे।''

''वह एक सोलो गाना था, जो सिर्फ मुझपर फिल्माया जाना था। नाना पाटेकर की उस गाने में सिर्फ एक लाइन था, जो मेरे रिहर्सल का हिस्सा नहीं थी। शूटिंग के पहले ही मैंने यह साफ कर दिया था कि मैं कोई वल्गर स्टेप नहीं करूंगी। 26 मार्च 2008, चौथे दिन शूटिंग के समय नाना पाटेकर का बर्ताव मेरे साथ ठीक नहीं था। गाने की लाइन पर उनकी शूटिंग हो गई थी, इसके बावजूद वह उस दिन सेट पर मौजूद थे। डांस सीखाने के बहाने वह मुझे हाथ से पकड़ रहे थे।''

''जब वह मुझे जबरदस्ती छूने लगे, तब मुझे असहज महसूस होने लगा। मुझे शर्मिंदगी महसूस हुई। उन्होंने कोरियोग्राफर और जुनियर आर्टिस्टों को पीछे हटने को कहा, जिससे वह मुझे डांस स्टेप सीखा सकें, जबकि वह कोरियोग्राफर नहीं थे। वह बर्ताव सामान्य नहीं था और मुझे बिल्कुल भी सहज महसूस नहीं हो रहा था।''

''मैंने उनके इस बर्ताव के बारे में उसी दिन डायरेक्टर, प्रोड्यूसर को बताया। मैं आशा कर रही थी कि वो लोग इसपर कुछ एक्शन लेंगे। उन्होंने मुझे भरोसा भी दिलाया था कि सब ठीक हो जाएगा, लेकिन एक घंटे बाद जब मुझे सेट पर वापस बुलाया गया तो मुझे बताया गया कि गाने में कुछ और स्टेप्स जोड़े गए हैं, जो थोड़े इंटिमेट होंगे और इसमें नाना पाटेकर भी होंगे। जब मैंने स्टेप्स करने से मना कर दिया तब डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर मुझपर दबाव बनाने लगे थे।''

Also Read:

दिलीप कुमार फिर अस्पताल में भर्ती, निमोनिया का चल रहा इलाज

तनुश्री दत्ता के आरोपों पर नाना ने नहीं दी सफाई, इस वजह से कैंसिल कर दी प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement