Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. छोटे परदे पर लौट रहे हैं 'नैतिक' और 'अक्षरा'!

छोटे परदे पर लौट रहे हैं 'नैतिक' और 'अक्षरा'!

आपके पसंदीदा कलाकार नैतिक और अक्षरा फिर से छोटे परदे पर दिखाई देंगे...

India TV Entertainment Desk
Updated : March 09, 2017 18:28 IST
akshara naitik
akshara naitik

मुंबई: मशहूर टीवी अभिनेत्री हिना खान और अभिनेता करण मेहरा को हर कोई अक्षरा और नैतिक के नाम से जानता है। हिना और करण ने स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में 8 साल तक अक्षरा और नैतिक का किरदार निभाया था। हिना और करण के 'ये रिश्ता...' छोड़ने के बाद नायरा और कार्तिक ने शो तो संभाल लिया लेकिन अक्षरा और नैतिक के फैंस उन्हें आज भी बुहत मिस करते हैं। लेकिन हिना और करण के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, हिना खान जल्द ही टीवी स्क्रीन में वापसी करने वाली हैं, और करण ने तो नया सीरियल शुरू भी कर दिया है।

लेकिन हिना इस बार टीवी सीरियल में कोई रोल नहीं निभाएंगी बल्कि एक आइटम डांस परफॉर्म करती दिखेंगी। एंड टीवी के सीरियल 'वारिस' में हिना डांस करती नजर आएंगी। इस डांस के लिए हिना जमकर पसीना भी बहा रही हैं। अपने डांस का एक वीडियो हिना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

यहां देखिए वीडियो:

वहीं हमारे नैतिक यानि कि करण मेहरा सब टीवी के सीरियल 'खटमल-ए-इश्क' में सुमित शर्मा के किरदार से वापसी कर चुके हैं। 'ये रिश्ता...' में आदर्श पति का किरदार निभाने वाले करण मेहरा इस सीरियल में एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जिसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। सीरियल में करण की पत्नी का रोल अंकिता शर्मा कर रही हैं। दूसरी तरफ ‘थपकी प्यार की’ की एक्ट्रेस शीना बजाज भी इस सीरियल में दिखेंगी जिसके प्यार में करण का किरदार फंसा दिखेगा।

करण मेहरा के लिए ये दोहरी खुशी है। एक तो उनकी छोटे परदे पर वापसी हो रही है और दूसरी बड़ी खुशखबरी ये है कि करण पापा बनने वाले हैं। जी हां, उनकी पत्नी निशा प्रेगनेंट हैं और इंस्टाग्राम पर उन्होंने बेबी बंप के साथ फोटो भी साझा किया है।

करण आखिरी बार 'बिग बॉस 10' में नजर आए थे। करण मेहरा और हिना खान को फिर से छोटे परदे पर देखकर जरूर आप भी बहुत खुश होंगे।

VIDEO: क्या आपने देखा नायरा-कार्तिक की शादी का नया प्रोमो?

TRP CHART: पढ़ें, इस हफ्ते किस सीरियल ने पहना नंबर वन का ताज?

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement