Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘Naam Shabana’ Trailer: हॉट एंड सेक्सी तापसी का दिखा रफ एंड टफ अवतार

‘Naam Shabana’ Trailer: हॉट एंड सेक्सी तापसी का दिखा रफ एंड टफ अवतार

अक्षय कुमार और तापसी पन्नू के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘नाम शबाना’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है।

India TV Entertainment Desk
Updated : March 17, 2017 14:32 IST
naam shabana
naam shabana

नई दिल्ली: भरोसा आखिर चीज क्‍या होती है और आत्‍मविश्‍वास किसे कहते हैं वह आपको शबाना को देखने से पता चल ही जाएगा। और सबसे खास बात हमारे जो ऑफिसर होते हैं, उसमें से कोई एक सिर्फ इसलिए मरता है क्‍योंकि हजारों लाखों महफूज रहें। शबाना खान नाम ही काफी है एक बार ट्रेलर तो देखिए जनाब। दरअसल अक्षय कुमार और तापसी पन्नू के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘नाम शबाना’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। लगभग पूरे ही ट्रेलर में तापसी पन्नू को देखा जा रहा है।

शबाना के रोल में तापसी पन्‍नू को एक्‍शन करते हुए जब आप देखते हैं तो आपको एहसास होगा कि आखिर शबाना के रोल के लिए जो एक्‍शन करना है उसके लिए उन्‍होंने कितनी मेहनत की है, परफेक्‍शन केवल आमिर खान या अक्षय कुमार के हिस्‍से की बात नहीं है उसे तापसी पन्‍नू जैसी अदाकार ने ‘नाम शबाना’ में अपने किरदार के लिए जिया है।

सबसे खास बात ‘नाम शबाना’ एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने दिल की बात किसी से शेयर नहीं करती है, क्‍योंकि खुद की खोज करने का नाम है ‘नाम शबाना’ अब देखिए ना अपने सबसे बडे मिशन पर निकलते समय शबाना मां से यहीं तो कहती है ‘कुछ पूछना मत बस मुझ पर भरोसा रखना’ ! दरअसल शबाना आम लड़कियों की तरह ही है लेकिन कुछ अलग कर जाने की जिद और जुनून के साथ जो हिम्‍मत है शबाना खान में वह उसे अन्‍य लड़कियों से अलग बनाती है।

‘नाम शबाना’ में बेशक आपको एक्‍शन देखने को मिलेगा लेकिन तापसी के मासूम चेहरे से वक्‍त की कहानी कहती है ‘जिंदा हूं अभी, बाकी हूं अभी देखो इस राह में थोड़ी सी रोशनी है अभी’ ! फिल्‍म में तापसी के दमदार अभिनय में आपको एक्‍शन,इमोशन का गजब का संगम देखने को मिलेगा और सबसे खास बात सुनिधि चौहान की मधुर आवाज के साथ कुछ खूबसूरत गीत।

सबसे खास बात शबाना खान की इस पूरी जंग में अक्षय कुमार और मनोज वाजपेयी का दमदार अभिनय तो रहेगा ही,लेकिन ‘पिंक’ की अदाकारा तापसी पन्‍नू एक बार फिर बेहतरीन रोल में नजर आने वाली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement