Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सावरिया से नीरजा तक फिल्मी सफर रहा कछुए की चाल: सोनम कपूर

सावरिया से नीरजा तक फिल्मी सफर रहा कछुए की चाल: सोनम कपूर

इस वर्ष (2017) में फिल्मी दुनिया में एक दशक पूरा करने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि उनका फिल्मी करियर कछुए की तरह धीमा रहा है, और यह लगातार होता रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 12, 2017 18:10 IST
sonam kapoor
sonam kapoor

नई दिल्ली: बॉलीवुड की फैशन डीवा कही जाने वाली सोनम कपूर इस इंडस्ट्री में अपने दस साल पूरे कर चुकी हैं। सोनम ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2007 में आई फिल्म ‘सावरिया’ से की थी। इस फिल्म से सोनम और रणबीर कपूर दोनों ने ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कोई खास जलवा नहीं दिखा पाई थी। लेकिन अपनी ठीक-ठाक शुरूआत के बावजुद भी सोनम ने बड़े पर्दे पर कई बार अपने अभिनय का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई हिट फिल्में भी दी है। ऐसे में अब इस वर्ष (2017)  में फिल्मी दुनिया में एक दशक पूरा करने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि उनका फिल्मी करियर कछुए की तरह धीमा रहा है, और यह लगातार होता रहा है। (फवाद खान के पाकिस्तान जाने पर रणबीर कपूर ने जताया दुख)

सोनम ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "2017 में फिल्म उद्योग में मेरा एक दशक का सफर पूरा हुआ है। मुझे लगता है कि पूरा सफर एक इंसान के तौर पर विकास करने और बेहतर बनने पर केंद्रित है। मैं एक कछुए की तरह रही हूं। मुझे लगता है कि यह धीमा व स्थिर होने, उन चीजों के करने जिसमें विश्वास है, कड़ी मेहनत करने और रिश्ते बनाने के बारे में है, क्योंकि जीतना महत्वपूर्ण नहीं है, जो महत्वपूर्ण है वह है आपका बेहतर इंसान के तौर पर उभरना।" सोनम ने कहा, " सभी को अपनी कला में सुधार करनी चाहिए, एक इंसान के तौर पर खुद को सुधारना ।"

32 वर्षीय सोनम का कहना है कि अपने फिल्मी सफर के दौरान उन्होंने फिल्म उद्योग में कुछ बेहतरीन रिश्ते बनाए हैं। उन्होंने कहा, "मेरे कुछ दोस्त फिल्म उद्योग से हैं, चाहे वह स्वरा भास्कर हो, आनंद एल. राय हों या राम माधवानी।" (अर्जुन कपूर को लेकर अनिल कपूर ने जताई अपनी ऐसी ख्वाहिश)

आर बाल्की की आगामी फिल्म 'पैडमैन' में काम कर रहीं सोनम को लगता है कि उनका निर्देशक के साथ अद्भुत जुड़ाव है। फिल्म 'पैडमैन' में काम करने को वह अपनी खुशकिस्मती समझती हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement