Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गौहर खान से भिड़ीं यह फेमस एक्ट्रेस, कहा- मुस्लिम आंटी हिजाब में वर्कआउट करती हो क्या?

गौहर खान से भिड़ीं यह फेमस एक्ट्रेस, कहा- मुस्लिम आंटी हिजाब में वर्कआउट करती हो क्या?

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहतगी ने एक ट्वीट कर सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी। पायल ने लिखा कि पायल रोहतगी ने लिखा है, 'अगर कश्मीर से धारा 370 हटाई नहीं जा सकती है तो वहां के मुस्लिमों को हटा दो।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 01, 2019 8:05 IST
gauhar khan
gauhar khan

नई दिल्ली: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहतगी ने एक ट्वीट कर सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी। पायल ने लिखा कि पायल रोहतगी ने लिखा है, 'अगर कश्मीर से धारा 370 हटाई नहीं जा सकती है तो वहां के मुस्लिमों को हटा दो। पायल को शायद पता था कि उनके ट्वीट पर सनसनी तो फैलेगी ही। साथ ही उन्होंने लोगों से इस मुद्दे पर अपने विचार शेयर करने को भी कहा.

लेकिन इस जंग में कुद पड़ी बिग बॉस की ही एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान। गौहर ने पायल को जवाब देते हुए लिखा, 'हा हा हा, ये बात वो शख्स कह रहा है जो खुद 90% मुस्लिम आबादी के बीच में खुशी से रह रहा है। मुझे गर्व तुम्हारी बिल्डिंग में रहने वाले उन मुसलमानों पर जो तुम्हारे जैसे व्यक्ति को सहन कर रहे हैं।'

 

गौहर ने अगले ट्वीट में लिखा, 'कुछ लोग मुसलमानों को अपना घर किराए पर नहीं देते। नफरत फैलान आसाना है। इन विचारों पर शर्म आती है। भारत अपनी विविधता के कारण सुंदर है। ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए जो विभाजन की बात करते हैं।'

इसके बाद पायल ने लिखा, 'मुस्लिम आंटी जिसने बिग बॉस जीतने के लिए एक हिंदू लड़के साथ असफल रिश्ता बनाया। तुम हिजाब में वर्कआउट करती हो? क्योंकि मेरी बिल्डिंग में काम करने वाली महिलाएं ऐसा करती हैं।'

{twitter:twitter.com/Payal_Rohatgi/status/986820743349465088

इसके बाद पायल और गौहर के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया दोनों ने एक दूसरे पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद धारा 370 हटाने की मांग की गई थी और महबूबा मुफ्ती का कहना था, 'अगर धारा 370 हटाई जाएगी तो इस पर हमें फिर से विचार करना पड़ेगा कि कश्मीर भारत का हिस्सा बनेगा या नहीं।'

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail