Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राजू हिरानी को क्लीन चिट मिलने तक होल्ड पर रहेगी 'मुन्ना भाई 3', #MeToo के तहत लगे हैं आरोप

राजू हिरानी को क्लीन चिट मिलने तक होल्ड पर रहेगी 'मुन्ना भाई 3', #MeToo के तहत लगे हैं आरोप

मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी पर उनकी फिल्म 'संजू' में असिस्टेंट डायरेक्टर रही महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: January 14, 2019 11:32 IST
Rajkumar hirani- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Rajkumar hirani

मुंबई: #MeToo कैंपेन के तहत बहुत ही शॉकिंग आरोप लगा है, जिसके बाद सभी हैरान हैं। मशहूर फिल्ममेकर और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पर उनकी फिल्म ‘संजू’ में असिस्टेंट डायरेक्टर रही महिला ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि सबसे पहले 9 अप्रैल 2018 को राजू हिरानी ने उनके साथ गलत हरकत की। वहीं राजकुमार हिरानी ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा है- मैं पूरी तरह से सदमे में हूं कि मुझपर इस तरह के आरोप लग रहे हैं।

राजकुमार हिरानी पर आरोप लगने के बाद उनका नाम ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के पोस्टर से हटा लिया गया, अब खबर है कि मुन्ना भाई 3 का प्रोजेक्ट भी होल्ड पर चला गया है। मिड डे में छपी खबर के मुताबिक जब तक राजू हिरानी को क्लीन चिट नहीं मिल जाती यह प्रोजेक्ट होल्ड पर रहेगा। मिड-डे को स्टार इंडिया के एक सोर्स ने यह बात कही है।

महिला ने 3 नवंबर, 2018 को महिला ने विधु विनोद चोपड़ा, उनकी पत्नी अनुपमा चोपड़ा, (जो विनोद चोपड़ा फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर भी हैं), स्क्रिप्टराइटर अभिजात जोशी और शैली चोपड़ा धर (विधु की बहन और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की डायरेक्टर) को ई-मेल के जरिए अपने साथ हुए हादसे को बताया था।

हिरानी ने कथित तौर पर 9 अप्रैल, 2018 को महिला को कुछ कमेंट किया था और उसके बाद ऑफिस टाइम में उसका यौन शोषण किया था। महिला ने अपने साथ हुए कथित हादसे के बारे में ई-मेल में लिखा है- ''मुझे याद है मैंने यह शब्द कहे थे- सर, यह गलत है... इस पावर स्ट्रक्चर के कारण- आप बड़े आदमी हैं और मैं छोटी सी असिस्टेंट- मैं कभी भी खुद को आपके सामने अभिव्यक्त नहीं कर पाऊंगी।'' महिला ने लिखा है कि इस घटना से पहले वह हिरानी को अपने पापा की तरह मानती थीं। ''उस रात और उसके आगे के 6 महीने मेरा दिमाग, शरीर और दिल पूरी तरह टूट गया।'' हिरानी ने अपने वकील आनंद देसाई के माध्यम से इन आरोपों को खारिज किया है। ''मेरे क्लाइंट का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप गलत, हानिकारक, अपमानपूर्ण है।''

महिला ने पब्लिकेशन से कहा कि वह हिरानी के बर्ताव से पूरी तरह हिल गई थीं। वह जॉब नहीं छोड़ सकती थीं क्योंकि उनके पापा बीमार थे। उन्हें इस बात का भी डर था कि फिल्ममेकर इंडस्ट्री में उनका नाम खराब कर देंगे। महिला ने कहा- ''मेरे पास उनके साथ विनम्र रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। वह असहनीय था, लेकिन मैं अपनी नौकरी की डर से इसे सहती रही।'' ''मुझे डर था कि अगर मैंने काम बीच में छोड़ दिया तो वह इंडस्ट्री में मुझे बदनाम कर देंगे और मुझे कहीं और काम नहीं मिलेगा।''

राजकुमार हिरानी का नाम मीटू के तहत उछाले जाने से बॉलीवुड सदमे में है। विंटा नंदा जो ऐसे ही केस में लड़ाई लड़ रही हैं उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- लेटेस्ट मीटू स्टोरी बहुत डिस्टर्बिंग है।

बता दें, राजकुमार हिरानी ने मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, थ्री इडियट्स, पीके और संजू जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।

Also Read:

Uri: The Surgical Strike Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन विक्की कौशल की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, जानें कमाई

Simmba Box Office Collection Day 16: रणवीर सिंह की फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाए 350 करोड़ रूपये

लिप सर्जरी के बाद सारा खान की बिगड़ी सूरत तो फैंस ने कर डाले भद्दे-भद्दे कमेंट्स

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement