मुंबई: 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' की सफलता के बाद निर्माता-निर्देशक इस सीरीज की तीसरी फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। अपनी फिल्म 'भूमि' का प्रचार शुरू कर देने वाले अभिनेता संजय दत्त ने शनिवार को कहा कि 'मुन्ना भाई' श्रृंखला की अगली फिल्म की पटकथा पर काम हो रहा है, लेकिन यह 'मुन्ना भाई चले अमेरिका' की तर्ज पर नहीं होगी। फिल्म 'भूमि' के प्रचार के सिलसिले में साक्षात्कार देने के लिए मौजूद दत्त से एक साल पहले रिलीज हुए टीजर 'मुन्ना भाई चले अमेरिका' के बारे में पूछा गया कि क्या टीजर के इसी तर्ज पर फिल्म बनेगी।
इस पर अभिनेता ने कहा, "नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। जब तक मुझे अमेरिकी वीजा नहीं मिल जाता, ऐसा नहीं होने जा हा है।"
फिल्म के बारे में दत्त ने कहा, "जहां तक राजू जी और विनोद जी से हुई बातचीत के आधार पर जानता हूं, फिलहाल पटकथा पर काम हो रहा है। जैसे ही वे बायोपिक (संजय दत्त के जीवन पर) फिल्म पूरी कर लेते हैं, राजू जी खुद (मुन्ना भाई) के पटकथा पर काम करना शुरू कर देंगे और मैं उम्मीद करता हूं कि सभी की शुभकामनाओं और ईश्वर की कृपा से फिल्म अगले साल तक तैयार हो जाएगी।"
'भूमि' और इसके ट्रेलर और संगीत की सफलता के ट्रेलर के बारे में दत्त ने कहा कि लोग ट्रेलर व संगीत को पसंद कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि लोग फिल्म को भी पसंद करेंगे।
फिल्म बाप-बेटी के रिश्तों पर आधारित है। इसमें संजय दत्त के अलावा अदिति राव हैदरी और सिद्धांत गुप्ता भी हैं।
उमंग कुमार निर्देशित यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी।