'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने 'नट्टू काका' के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अभिनेता घनश्याम नायक के साथ आखिरी मुलाकात की तस्वीर भी साझा की है। साथ ही ये भी बताया कि काका सेट पर अपने संघर्ष की कहानियां सुनाया करते थे और वो हमेशा याद किए जाएंगे।
बता दें कि लोकप्रिय टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नटू काका का किरदार निभाने वाले वरिष्ठ अभिनेता घनश्याम नायक का लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद रविवार (3 अक्टूबर) को निधन हो गया। इस साल की शुरूआत में उन्हें कैंसर का पता चला था। पिछले कुछ दिनों से अभिनेता का स्वास्थ्य खराब था।
नहीं रहे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'नट्टू काका', कैंसर की बीमारी से थे पीड़ित
मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर 'काका' के साथ कई फोटोज शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- 'पहली तस्वीर तब की है, जब मैं उनसे आखिरी बार मिली थी। विपरीत परिस्थितियों में उनकी लड़ाई की भावना और प्रेरणादायक शब्द मुझे सबसे ज्यादा याद हैं। उन्होंने कीमो से उबरने के बाद अपना उच्चारण बिल्कुल सही और स्पष्ट है, ये दिखाने के लिए हमें संस्कृत के 2 श्लोक सुनाए थे और हमने सेट पर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया था।'
अभिनेत्री ने आगे लिखा- 'हमारे सेट, हमारी यूनिट और हमारी टीम के बारे में कहने के लिए उनके पास हमेशा सबसे अच्छी बातें होती थीं। यह उनका दूसरा 'होम' था। वह मुझे प्यार से 'डिकरी' कहकर बुलाते थे और मुझे अपनी बेटी मानते थे। उन्होंने हम सभी के साथ इतनी हंसी साझा की। मुझे याद है कि वह अपने बचपन के संघर्ष की कहानियों को साझा करते थे। वो जीवन भर एक प्रसिद्ध कलाकार रहे हैं। मैं उन्हें बिल्कुल वास्तविक और बोलते समय बेहद क्यूट लगने वाले व्यक्ति के रूप में याद रखूंगी।'
एक्ट्रेस ने लिखा कि 'पिछले साल उनकी बिगड़ती सेहत के कारण उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा। इसके बावजूद वह काम करते रहना चाहते थे और हमेशा सकारात्मक रहना चाहते थे। आपके बारे में लिखने के लिए बहुत सारी यादें, बहुत सारी बेहतरीन चीजें। पिछले 13 वर्षों से आपको जानकर धन्य हूं काका। आप हमेशा मेरे और कई लोगों के द्वारा याद किए जाएंगे, जिनके जीवन को आपने एक कलाकार के रूप में चुना है। मुझे आशा है कि आप अब एक बेहतर जगह पर हैं। आपकी वजह से आज स्वर्ग उज्जवल है।'
शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया, ‘‘वह लंबे समय से स्वस्थ नहीं थे। उन्हें कैंसर था। वह हमेशा शूटिंग करना चाहते थे, तब भी जब वह ठीक नहीं थे। काम से वह हमेशा खुश रहते थे। मैं उन्हें शो में लाने का मौका देखता रहा, लेकिन उनके लिये शूटिंग करना कठिन था। पिछले दो दिनों से वह बिल्कुल ठीक नहीं थे।’’
घनश्याम नायक ने करीब 100 हिंदी एवं गुजराती फिल्मों में अभिनय किया है और 300 से अधिक टीवी धारावाहिकों में भी भूमिका निभायी है । नायक को गुजराती थियेटर में उनके काम के लिये भी जाना जाता है। इस साल की शुरूआत में नायक ने कीमोथेरेपी के दौरान ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ के विशेष एपीसोड के लिये शूटिंग की थी । उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं।
(पीटीआई इनपुट)