Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Mumbai Saga Box Office Collection Day 4: धीमी हुई फिल्म की कमाई की रफ्तार, चौथे दिन हुआ लगभग 1.5 करोड़ का कलेक्शन

Mumbai Saga Box Office Collection Day 4: धीमी हुई फिल्म की कमाई की रफ्तार, चौथे दिन हुआ लगभग 1.5 करोड़ का कलेक्शन

इस फिल्म में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के अलावा सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर, काजल अग्रवाल, रोहित रॉय, गुलशन ग्रोवर और प्रतीक बब्बर शामिल हैं। गैंगेस्टर ड्रामा फिल्म 1980 और 1990 के दौर पर आधारित है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 23, 2021 17:03 IST
mumbai saga
Image Source : TWITTER: @TUTEJAJOGINDER mumbai saga

जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म 'मुंबई सागा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं और कोरोना वायरस महामारी के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दर्शक थियेटर्स का रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि रविवार को छुट्टी के दिन मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, मगर सोमवार को दर्शक कम दिखाई दिए। 

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, "मुंबई सागा ने सोमवार को 1.49 करोड़ का कलेक्शन किया। इससे पहले शुक्रवार को 2.82 और शनिवार को 2.40 और रविवार को 3.52 करोड़ कमाए थे। चार दिन में कुल 10.23 करोड़ की कमाई हुई है।"

इस फिल्म में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के अलावा सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर, काजल अग्रवाल, रोहित रॉय, गुलशन ग्रोवर और प्रतीक बब्बर शामिल हैं। गैंगेस्टर ड्रामा फिल्म 1980 और 1990 के दौर पर आधारित है।

आपको बता दें कि सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली उनकी फिल्म 'मुंबई सागा' पर जॉन अब्राहम ने कहा था, "अभी कुछ भी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। किसी को भी यकीन नहीं है कि अगले दिन क्या होगा। हम यहां विशेषज्ञ नहीं हैं। हम थिएटर में रिलीज करना चाहते हैं। हम जानते हैं कि 'मुंबई सागा' को बड़े पर्दे की जरूरत है।"

अभिनेता शूटआउट एट वडाला और फोर्स सहित कई एक्शन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement