Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Mumbai Drugs Case Update: आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाले NCB के गवाह किरण गोसावी के खिलाफ मामला दर्ज

Mumbai Drugs Case Update: आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाले NCB के गवाह किरण गोसावी के खिलाफ मामला दर्ज

क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी के गवाह किरण गोसावी पर पालघर के केलवा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 18, 2021 14:38 IST
Mumbai Drugs Case Update
Image Source : INSTAGRAM Mumbai Drugs Case Update

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी किरण ने युवकों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे लाखों रुपये की ठगी की है और इस मामले में केलवा पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। आर्यन खान के साथ सेल्फी और ड्रग्स पार्टी केस में गोसावी का नाम चर्चा में आने के बाद इन दोनों पीड़ित युवकों ने गोसावी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी,गोसावी पर इसके अलावा महाराष्ट्र के विभिन्न पुलिस स्टेशन में में धोखाधड़ी एवं अन्य आरोप में चार मामला पहले से दर्ज हैं।

Mumbai Drug Case: जेल में बंद आर्यन खान की बढ़ाई गई सुरक्षा, अन्य कैदियों से अलग खास बैरक में रखा गया

किरण गोसावी ने फेसबुक पर मलेशिया में नौकरी दिलाने का विज्ञापन पोस्ट किया था,विज्ञापन पढ़ कर पालघर जिले के एडवण गांव के उत्कर्ष तरे और आदर्श किणी नाम के दो युवकों ने किरण गोसावी से उसके नवी मुंबई कार्यालय में संपर्क किया।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल में आया 8 साल का लीप, आरोही में बसती है अक्षू की जान

गोसावी ने कुआलालंपुर के एक बड़े होटल में नौकरी दिलाने के नाम पर इन दोनों से 1 लाख 65 हजार रुपए लिए,ये पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। इसके बाद दिसंबर 2018 में दोनों कुआलालंपुर जाने के लिए कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे,वहां उन्हें पता चला कि उनके टिकट और वीजा फ़र्जी हैं,इसके बाद इन दोनों ने किरण गोसावी से संपर्क करने की कोशिश की तो गोसावी फोन नहीं उठा रहा था,फिर पालघर आकर दोनों ने केलवे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।

किरण गोसावी के शेर बानो कुरैशी को पुलिस ने किया अरेस्ट

किरण गोसावी के पार्टनर शेर बानो कुरैशी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुणे के चिन्मय देशमुख नाम के शख्स ने 2018 में  किरण गोसावी और शेरबानो पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। किरण गोसावी और शेरबानो कुरैशी ने मलेशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर चिन्मय से 3 लाख रुपये लिए थे। 2018 में किरण और शेरबानो के खिलाफ पुणे के फरसखाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में पुणे पुलिस ने शेरबानो कुरैशी को गिरफ्तार किया है। किरण गोसावी फिलहाल फरार है।

इनपुट- राजीव

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement