Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Mumbai Drugs Case: NCB ने करीब 3 घंटों तक की अनन्या पांडे से पूछताछ, 25 अक्टूबर को फिर बुलाया

Mumbai Drugs Case: NCB ने करीब 3 घंटों तक की अनन्या पांडे से पूछताछ, 25 अक्टूबर को फिर बुलाया

मुंबई ड्रग्स केस में आर्यन खान की ज्यूडिशियल कस्टडी 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। इस केस के मद्देनजर एनसीबी ने अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए बुलाया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 22, 2021 23:20 IST
NCB ऑफिस से निकलीं...
Image Source : YOGEN SHAH NCB ऑफिस से निकलीं अनन्या पांडे, करीब 3 घंटों तक की गई पूछताछ

Mumbai Drugs Case Live Updates: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर मंगलवार 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी। फिलहाल आर्यन 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। दूसरी तरफ कल अनन्या पांडे को भी एनसीबी की टीम ने पूछताछ के लिए समन किया था। कल 2 घंटे चली इस पूछताछ के बाद अनन्या घर आ गईं। मगर आज फिर सुबह 11 बजे अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया था, हालांकि अनन्या 1 बजकर 38 मिनट पर घर से निकलीं और 2 बजकर 25 मिनट पर एनसीबी दफ्तर पहुंची। अनन्या से आर्यन खान केस के मामले में पूछताछ अब पूरी हो गई है।

देखिए इस केस से जुड़ी पल-पल की अपडेट-

 

Latest Bollywood News

Mumbai Drugs Case Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 7:43 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    डॉक्य़ूमेंट्स को देकर शाहरूख खान के बॉडीगार्ड एनसीबी ऑफिस से निकले

    आर्यन खान से जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट्स शाहरुख खान ने एनसीबी ऑफिस भिजवाएं हैं, गुरुवार को कल एनसीबी की एक टीम शाहरुख खान के घर गई थी। ये टीम इस ड्रग्स केस में कागजी कार्रवाई के लिए आर्यन खान के घर पर गई थी। माना जा रहा है जिस-जिस डॉक्युमेंट्स को एनसीबी के अफसरों ने तलब किया था, उन्हीं डॉक्यूमेंट्स को शाहरुख खान ने अब से थोड़ी देर पहले अपने बॉडीगार्ड से एनसीबी ऑफिस भिजवाया है। फिलहाल डॉक्य़ूमेंट्स को देकर शाहरूख खान के बॉडीगार्ड एनसीबी के ऑफिस से निकल चुके हैं, मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है।

  • 7:09 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    अनन्या पांडे को एनसीबी ने सोमवार को फिर से बुलाया

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार 25 अक्टूबर को एक बार फिर से अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए बुलाया है।

     

  • 6:28 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    एनसीबी के ऑफिस से निकलीं अनन्या पांडे
    अनन्या पांडेय एनसीबी ऑफिस से निकल चुकी हैं। जांच एजेंसी ने अभिनेत्री से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की है।

  • 4:32 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    पिछले 2 घंटों से एनसीबी कर रही है अनन्या पांडे से पूछताछ

    पिछले 2 घंटो से अनन्या पांडेय से एनसीबी पूछताछ कर रही है। समीर वानखेड़े समेत 5 ऑफिसर इस केस में अनन्या पांडे से पूछताछ कर रहे हैं, जिसमे दो महिला अधिकारी भी शामिल हैं।

    रिपोर्टर - अतुल / दिनेश

  • 3:33 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    व्हाट्सएप चैट से खुलासा: अनन्या पांडे ने आर्यन खान को लिखा था- 'गांजा ट्राई करना चाहती हूं'

    ड्रग्स केस में आर्यन खान के फोन में अनन्या पांडे संग व्हाट्सएप चैट मिलने के बाद एक्ट्रेस को एनसीबी से समन मिला था। अब अनन्या संग आर्यन की चैट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आर्यन खान के मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी मामले में एनसीबी दूसरे दिन एक्ट्रेस अनन्या पांडे से पूछताछ करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक 21 अक्टूबर को हुई पूछताछ में एनसीबी को कई अहम सबूत मिले हैं, जिसमें ड्रग्स केस में सबसे बड़ा लिंक आर्यन की अनन्या संग चैट है।

    यहां पढ़ें

  • 2:40 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
  • 2:33 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अनन्या पांडे से आर्यन खान मामले में शुरू हुई पूछताछ

  • 2:24 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अनन्या पाण्डे एनसीबी ऑफिस पहुंची

  • 2:22 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अनन्या थोड़ी देर में एनसीबी दफ्तर पहुंचने वाली हैं।

  • 1:56 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी मौजूद हैं।

  • 1:40 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अनन्या पांडे एनसीबी दफ्तर के लिए घर से निकलीं। 

  • 1:16 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    11 बजे का वक्त अनन्या पांडे को दिया गया था, हालांकि सवा 1 बज चुके हैं और अभी तक अनन्या पांडे एनसीबी के दफ्तर नहीं पहुंची हैं।

  • 11:22 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अनन्या पांडे का फोन और लैपटॉप एनसीबी ने किया जब्त- सूत्र

  • 11:11 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अभी तक अनन्या पांडे घर से नहीं निकली हैं। 

  • 9:36 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    मुंबई एनसीबी ने बीती देर रात एक 24 साल के ड्रग तस्कर को हिरासत में लिया। वह इस मामले में मुख्य संदिग्ध है जिसका नाम ड्रग्स से संबंधित चैट में सामने आया है: NCB

  • 7:48 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अनन्या पांडे को आज सुबह 11 बजे फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। गुरुवार को, वह अपने पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी कार्यालय पहुंची थीं। 22 साल की अनन्या ने साल 2019 में फिल्मों में डेब्यू किया और अपने काम से कम ही समय में लोगों को अपना फैन बना लिया। अनन्या पांडे का नाम कथित तौर पर 2 अक्टूबर को हुई क्रूज पार्टी के दौरान जब्त किए गए ड्रग्स से जुड़े मामले में एक आरोपी के व्हाट्सएप चैट में शामिल था।

    एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा, "सिर्फ इसलिए कि उनसे पूछताछ की जा रही है इसका मतलब यह नहीं है कि वह एक आरोपी हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement