Mumbai Drugs Case LIVE: बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान ने जमानत याचिका के लिए बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया। आर्यन को मुंबई तट के पास एक क्रूज जहाज से बैन ड्रग्स जब्त किये जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इस केस में पूछताछ के सिलसिले में एनसीबी के दफ्तर पहुंच गई हैं। कल समन देने के लिए एनसीबी की टीम अनन्या पांडे के घर पहुंची। आज अनन्या पांडे को पूछताछ को लिए बुलाया गया है। अनन्या पांडे को एनसीबी के दफ्तर आकर सवालों का सामना करना पड़ेगा।
Oct 21, 20218:49 PM (IST)Posted by Himanshu Tiwari
क्या जानबूझकर बॉलीवुड के लोगों को टारगेट कर रहे हैं NCB अफसर समीर वानखेड़े?
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के निदेशक समीर वानखेड़े के ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वे जानबूझकर बॉलीवुड से जुड़े लोगों को टारगेट कर रहे हैं। खासकर आर्यन खान के मामले को लेकर समीर वानखेड़े पर निशाना साधा जा रहा है। समीर वानखेड़े ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों का इंडिया टीवी पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति एनडीपीएस एक्ट का उलंघन करेगा, NCB उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
Oct 21, 20216:27 PM (IST)Posted by Himanshu Tiwari
2 घंटों तक चली अनन्या पांडे से NCB की पूछताछ
एनसीबी ने अनन्या पांडे से 2 घंटे 5 मिनट तक पूछताछ की है। अनन्या फिलहाल एनसीबी दफ्तर से निकल चुकी हैं। अभिनेत्री को कल फिर एनसीबी ने 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है।
Oct 21, 20214:50 PM (IST)Posted by Himanshu Tiwari
30 अक्टूबर तक बढ़ाई गई आर्यन खान की न्यायिक हिरासत
मुंबई की विशेष एनसीबी अदालत ने आर्यन और अरबाज समेत 8 आरोपियों की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।
Oct 21, 20214:06 PM (IST)Posted by Himanshu Tiwari
पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस पहुंची अनन्या पांडे
अनन्या पांडे एनसीबी ऑफिस मुंबई ड्रग्स केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए पहुंच चुकी हैं। इस दौरान उनके पिता चंकी पांडे भी साथ मौजूद हैं। एनसीबी के अधिकारियों ने ये भी कहा है कि किसी को अगर पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है तो जरूरी नहीं है कि वो आरोपी ही है।
Oct 21, 20213:17 PM (IST)Posted by Himanshu Tiwari
एनसीबी दफ्तर के लिए निकलीं अनन्या पांडे
बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे एनसीबी के दफ्तर के लिए निकल चुकी हैं। अनन्या पांडे को एनसीबी के दफ्तर आकर सवालों का सामना करना पड़ेगा। बता दें, कल एनसीबी के अधिकारियों ने बताया था कि एक नई एक्ट्रेस का नाम भी आर्यन खान की ड्रग्स चैट में आया है, कल उन्होंने एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया था, मगर आज एनसीबी के अनन्या के घर में पहुंचने पर चीजें साफ हो गई हैं।
Oct 21, 20213:08 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
अभी तक अनन्या पांडे नहीं पहुंची हैं एनसीबी के दफ्तर
Oct 21, 20212:25 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
शाहरुख के घर मन्नत कागजी कार्यवाही के लिए गई टीम एनसीबी ऑफिस लौटी
Oct 21, 20212:17 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
मुंबई में कल से लेकर आजतक 4 जगह NCB ने सर्च किया है। जिसमें अनन्या का भी घर शामिल है। वहाँ से कुछ seize भी किया है NCB ने। कुछ पेडलर्स के घर और उनके रिश्तेदारों के यहां भी सर्चिंग चल रही है।
राजेश कुमार
Oct 21, 20211:31 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
एनसीबी के बड़े अधिकारी ने बताया है कि एनसीबी की टीम ने सिर्फ चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को 2 बजे पूछताछ के लिए समन किया है, कोई रेड चंकी पांडे के घर में नहीं हुई है। एनसीबी के अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि आर्यन खान से जुड़ पेपर वर्क को पूरा कराने के लिए एनसीबी की टीम शाहरुख के घर गई थी, वहां भी कोई सर्वे या रेड नहीं हुई है।
Oct 21, 20211:06 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
शाहरुख खान के घर से लौटी एनसीबी की टीम, कागजी कार्रवाई के लिए आए थे अधिकारी। एक अधिकारी गए थे मन्नत के अंदर।
Oct 21, 202112:46 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
अनन्या पांडे का नाम आर्यन खान की ड्रग्स चैट में आया था।
Oct 21, 202112:45 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
शाहरुख खान के घर कागजी कार्रवाई के लिए एनसीबी की टीम पहुंची। हालांकि अभी तक अंदर जाने की अनुमति एनसीबी को नहीं मिली है।
Oct 21, 202112:28 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
NCB
NCB
NCB
Oct 21, 202112:24 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
अनन्या पांडे के घर पहुंचे एनसीबी अधिकारी, अनन्या को दिया गया समन। आज दोपहर 2 बजे होगी पूछताछ।
{img-95140}
Oct 21, 202112:22 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
मुनमुन धनेचा के वकील ने कहा- उम्मीद है दिवाली से पहले मिल जाएगा जस्टिस
Oct 21, 202112:11 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
मुंबई के तट से एक क्रूज़ शिप से ड्रग्स जब्त होने के मामले में गिरफ्तार, अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने शुक्रवार को जज एन डब्ल्यू साम्ब्रे की एकल पीठ के समक्ष याचिका पेश की और उस पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। वहीं, एनसीबी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अगले सप्ताह तक का समय मांगा। न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्ब्रे ने इसके बाद सुनवाई के लिए 26 अक्टूबर की तारीख तय की।
अदालत, उस दिन इसी मामले में गिरफ्तार फैशन मॉडल मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर भी सुनवाई करेगी। महानगर स्थित एक विशेष अदालत ने बुधवार को आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि सबूतों से ऐसा लगता है कि वह ड्रग्स संबंधी गतिविधियों में नियमित रूप से शामिल थे। अदालत ने कहा था कि व्हाट्सऐप चैट से भी ऐसा लगता है कि वह ड्रग डीलर के संपर्क में थे। अदातल ने अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिकाओं को भी खारिज कर दिया था।
एनसीबी ने तीन अक्टूबर को मुंबई के तट से गोवा जा रहे एक क्रूज़ शिप से ड्रग्स जब्त करने के मामले इन तीनों सहित कई अन्य को गिरफ्तार किया था। ये तीनों अभी न्यायिक हिरासत में हैं। आर्यन खान और मर्चेंट आर्थर रोड जेल में बंद हैं, वहीं धमेचा शहर की बाइकुला महिला जेल में बंद हैं। इन पर एनडीपीएस कानून के तहत, ड्रग्स रखने, उनका इस्तेमाल करने और तस्करी करने का आरोप है। मामले में अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पीटीआई
Oct 21, 202111:07 AM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
हंसल मेहता का ट्वीट
Oct 21, 202110:48 AM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
Oct 21, 202110:45 AM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
मंगलवार 26 अक्टूबर को होगी आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई, मुनमुन के केस की भी सुनवाई मंगलवार को ही होगी।
Oct 21, 202110:43 AM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने गुज़ारिश की कि मामला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुना जाए। मानशिंदे ने कोर्ट से इजाजत मांगी कि उन्हें अपने बेल एप्लीकेशन में दो और ग्राउंड जोड़ने दिया जाए क्योंकि detailed ऑर्डर देर शाम को आया था। मानशिंदे ने कोर्ट से कहा कि वो NCB को सोमवार को रिप्लाई फ़ाइल करने को कहें।
राजेश कुमार
Oct 21, 202110:29 AM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
निकिता दत्ता का ट्वीट
Oct 21, 202110:28 AM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
ज्वाला गुट्टा का ट्वीट
Oct 21, 202110:23 AM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
जेल सुपरिटेंडेंट के मुताबिक, हफ्ते में सिर्फ एक बार परिजन या वकील अंडर ट्रायल आरोपी से मुलाकात कर सकते हैं। मुलाकात के दौरान दो लोग मौजूद रह सकते हैं।
Oct 21, 202110:06 AM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
जेल सुपरिटेंडेंट के मुताबिक, शाहरुख जब जेल के अंदर पहुंचे, तो पहले उनका आधार कार्ड और अन्य कागजात देखे गए फिर टोकन के साथ उन्हें अंदर भेज गया। आर्यन और शाहरुख में 15-20 मिनट तक बातचीत हुई। बातचीत के दौरान दोनों के बीच एक ग्लास फेंसिंग थी, दोनो तरफ इंटरकॉम था। बातचीत के दौरान 4 गार्ड मौजूद थे। किसी सामान्य आरोपी के परिजन की तरह ही शाहरुख ने भी आरोपी से मुलाकात की। कोई विशेष ट्रीटमेंट नहीं दिया गया
मुलाकात का समय पूरा होने के बाद शाहरुख खुद ही बाहर निकल गए।
रिपोर्ट- दिनेश मौर्य
Oct 21, 20219:40 AM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
शाहरुख खान के साथ मैनेजर पूजा ददलानी भी जेल के अंदर गई थीं। एक्टर अपने बेटे से सिर्फ 15-20 मिनट ही बात कर पाएं। बता दें, कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद मार्च 2020 में जेल में बंद कैदियों और बंदियों से किसी के भी मिलने पर पाबंदी लगा दी गई थी। अब कोविड-19 की गाइडलाइन के साथ इस पाबंदी को हटाया जा रहा है। इसके बाद ही शाहरुख खान अपने बेटे से मिलने पहुंचे।
शाहरुख खान
Oct 21, 20219:37 AM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
बेटे से मिलकर जेल से बाहर निकले शाहरुख खान
Oct 21, 20219:32 AM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
अपने बेटे आर्यन खान से मिलने ऑर्थर रोड जेल पहुंचे शाहरुख खान। इस दौरान मीडिया के कैमरों ने उन्हें घेर लिया।
आर्यन खान से मिलने ऑर्थर रोड जेल पहुंचे शाहरुख खान
Oct 21, 20217:47 AM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
मुंबई सेशंस कोर्ट ने बुधवार को अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह ड्रग्स संबंधी गतिविधियों में नियमित तौर पर शामिल प्रतीत होता है। अदालत ने उल्लेख किया कि व्हाट्सऐप चैट से भी दिखता है कि वह ड्रग डीलर्स के संपर्क में था।
आर्यन खान के वकीलों ने हाईकोर्ट का रुख किया, और आज इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में हो सकती है।
Oct 21, 20217:41 AM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्शन