ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान सहित अन्य सभी आरोपियों को तीन दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया गया है। एनसीबी की तरफ से पैरवी कर रहे वकील एएसजी अनिल सिंह ने इस मामले के लिए की गहन जांच किए जाने की वकालत की, जिसके मद्देनजर कोर्ट से 9 दिनों की एनसीबी कस्टडी की मांग की गई थी। इस मामले पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने आर्यन खान समेत अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को तीन दिन की कस्टडी देते हुए 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है।