ड्रग्स मामले में एक गवाह का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें प्रभाकर सैल नाम के इस गवाह ने एनसीबी पर ही गंभीर आरोप लगा दिए । NCB के गवाह प्रभाकर ने NCB पर वसूली के आरोप लगाए है और वो भी 25 करोड़ की वसूली के आरोप लगाए हैं । यही नहीं प्रभाकर ने कहा है कि उसकी जान को NCB से खतरा तक है। वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस अनन्या पांडे ड्रग्स मामले में आज एनसीबी के सामने पेश नहीं हो रही हैं। उन्होंने पर्सनल कमिटमेंट के कारण एनसीबी से आगे की तारीख के लिए अनुरोध किया है। एनसीबी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। उन्हें जल्द ही एक और तारीख के लिए नया समन जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि दो बार पहले ही एनसीबी पूछताछ कर चुकी है और आज तीसरी बार बुलाया गया है। गुरुवार और शुक्रवार को अनन्या पांडे से छह घंटे तक पूछताछ की गई। इसमें बताया जा रहा है कि अनन्या ने कई खुलासे किए हैं।
एनसीबी को शक है कि अनन्या पांडे ने अपने मोबाइल से चैट और कॉन्टैक्ट डिलीट कर दिया है। यही वजह है कि एनसीबी ने अनन्या पांडे के लैपटॉप और मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। आज मोबाइल और लैपटॉप से मिली जानकारी के आधार पर भी पूछताछ हो सकती है । इसके अलावा आर्यन से हुए चैट पर भी एनसीबी एक बार फिर से सवाल जवाब कर सकती है। आर्यन के साथ गिरफ्तार किए गए बाकी आरोपियों के बैंक अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है। मंगलवार को आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी है, अगर सोमवार को एनसीबी के हाथ ठोस सबूत लगे तो अनन्या पांडे की भी मुश्किलें बढ़ सकती है।
बता दें, 2 अक्टूबर को जब क्रूज़ शिप पर NCB का छापा पड़ा था। तब इसमें आर्यन ख़ान समेत 8 लोग पकड़े गये थे। NCB ने इस रेड में 9 लोगों को गवाह बनाया था। उनमें किरण गोसावी और उसका बॉडीगार्ड प्रभाकर भी NCB का गवाह था।