क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने 7 अक्टूबर तक कस्टडी में रखा है। इस बीच एनसीबी से इजाजत लेकर शाहरुख और गौरी अपने बेटे से मिलने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक गौरी खान अपने साथ बर्गर लेकर गई थीं। लेकिन नियमों के चलते एनसीबी ने आर्यन को बर्गर नहीं देने दिया। कुछ मिनटों की इस मुलाकात के दौरान आर्यन खान इमोशनल हो गए। रिपोर्ट्स की माने तो आर्यन ने अपना नेजल स्प्रे घर से मंगवाया था जिसे रखने की इजाजत दे दी गई थी।
रामायण के 'रावण' अरविंद त्रिवेदी का निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन ने कहा था कि शाहरुख इतने व्यस्त रहते हैं कि कभी-कभी उन्हें अपने पिता से मिलने के लिए भी इजाजत लेनी पड़ती थी। अब शाहरुख को उनसे मिलने के लिए अपनी शूटिंग छोड़नी पड़ी।
बता दें कि क्रूज शिप ड्रग्स केस में आज 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गाया है। कुलमिलाकर इस मामले में अबतक 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।