Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'आंख मिचोली' में अभिमन्यु दसानी के साथ नजर आएंगी मृणाल ठाकुर

'आंख मिचोली' में अभिमन्यु दसानी के साथ नजर आएंगी मृणाल ठाकुर

भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु अपनी अगली फिल्म 'आंख मिचोली' में मृणाल ठाकुर के साथ नजर आएंगे।

Written by: IANS
Published : February 20, 2020 11:17 IST
aankh micholi
आंख मिचोली

अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु अपनी अगली फिल्म 'आंख मिचोली' में मृणाल ठाकुर के साथ नजर आएंगे। यह पारिवारिक प़ृष्ठभूमि पर आधारित एक मनोरंजक फिल्म है जिसे उमेश शुक्ला निर्देशित करेंगे। फिल्म '102 नॉट आउट' की सफलता के बाद सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और शुक्ला 'आंख मिचोली' के लिए एक बार फिर से साथ आ रहे हैं। इस साल दीवाली पर फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक-निर्माता शुक्ला ने कहा, "यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है और फिल्म के लिए इतने बेहतरीन कलाकारों को साथ ला पाने के चलते मुझे गर्व है।"

उन्होंने आगे कहा, "फिल्म की कहानी एक बेमेल परिवार के बारे में हैं और चूंकि यह फिल्म पूरी तरह से एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है, तो हमने इसे दीवाली के वक्त रिलीज करने का मन बनाया और मैं वादा करता हूं कि दर्शक इसे देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।"

फिल्म में परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज जैसे कलाकार हैं। सचिन-जिगर फिल्म में संगीत देंगे।

'आंख मिचोली' की कहानी को जितेंद्र परमार ने लिखा है।

सोनी पिक्चर्स फिल्मस इंडिया, उमेश शुक्ला और आशीष वाघ के मेरी गो राउंड स्टूडियोज द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जाएगा जिसकी शूटिंग भारत सहित यूरोप में भी होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement