Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आजादी के आंदोलन पर नयी रोशनी डालती है तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'रागदेश'

आजादी के आंदोलन पर नयी रोशनी डालती है तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'रागदेश'

जाने-माने निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'रागदेश' 28 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होनेवाली है। इससे पहले 29 जून को संसद भवन में इस फिल्म को ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

IndiaTV Hindi Desk
Published : June 27, 2017 21:27 IST
desh raag
desh raag

नई दिल्ली: जाने-माने निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'रागदेश' 28 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होनेवाली है। इससे पहले  29 जून को संसद भवन में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। 

इस फिल्म में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट रूम ट्रॉयल की पूरी कहानी दिखाई गई है। लालकिले में चले इस ट्रायल को देश की आजादी के निर्णायक मोड़ के रूप में दिखाया गया है। आजाद हिंद फौज के लेफ्टिनेंट कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लन, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रेम कुमार सहगल, मेजर जनरल शाहनवाज खान का केस पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लड़ा था। इन अधिकारियों के खिलाफ अंग्रेज सजा मुकर्रर नहीं कर पाए। माना जाता है कि इस केस ने अंग्रेजों को यह अहसास कराया कि अब इस देश की सत्ता में बने रहना आसान नहीं है। 

वीडियो देखें

आजाद हिंद फौज के अधिकारियों लेफ्टिनेंट कर्नल प्रेम कुमार सहगल की भूमिका मोहित मारवाह ने निभाई है। जबकि मेजर जनरल शहनवाज खान की भूमिका कुणाल कपूर ने और कर्नल गुरबख्स सिंह ढिल्लो की भूमिका अमित साध ने निभाई है। काफी रिसर्च के बाद तिग्मांशु धूलिया ने इस फिल्म के प्रोजेक्ट को अपने हाथों में लिया। इसके निर्माता राज्यसभा के सीईओ गुरदीप सिंह सप्पल हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement