Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शरमन जोशी, बिदिता बाग की मूवी 'फौजी कालिंग' का मोशन पोस्टर रिलीज, पुलवामा हमले पर बेस्ड इमोशनल फिल्म

शरमन जोशी, बिदिता बाग की मूवी 'फौजी कालिंग' का मोशन पोस्टर रिलीज, पुलवामा हमले पर बेस्ड इमोशनल फिल्म

शरमन जोशी, बिदिता बाग और मुग्धा गोडसे जैसे सितारों से सजी फिल्म 'फौजी कॉलिंग' का मोशन पोस्टर सामने आया है। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 26, 2019 18:28 IST
शरमन जोशी, बिदिता बाग...
शरमन जोशी, बिदिता बाग की मूवी 'फौजी कालिंग' का मोशन पोस्टर रिलीज

शरमन जोशी, बिदिता बाग और मुग्धा गोडसे जैसे सितारों से सजी फिल्म 'फौजी कॉलिंग' का मोशन पोस्टर सामने आया है। इस फिल्म में माही सोनी, जरीना वहाब और शिरीष शर्मा जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के इर्द गिर्द घूमती है, जिसने देश को हिलाकर रख दिया था जिसमें न केवल बहादुर शहीदों के जीवन को प्रभावित किया था बल्कि देश की जनता पर भी असर पड़ा था।

इस बारे में अभिनेता शरमन जोशी कहते हैं कि "फौजी कॉलिंग एक फ़ोन कॉल के बारे में है जिसकी वजह से न केवल सीमा पर मौजूद फौजी की जिंदगी बदल दी थी। हमने कई वॉर फिल्में देखी हैं और यह जानते हैं कि फौज़ी किस स्थिति से गुज़रते हैं। पर इस बार हम यह दिखाएंगे की कैसे फौजियों के परिवार वाले खौफ और डर में जीते हैं।"

अभिनेता रांझा विक्रम सिंह का मानना है कि- “फौजी कॉलिंग हम सभी के लिए बहुत खास फिल्म है। फिल्म एक भारतीय सेना अधिकारी के जीवन के इमोशनल एलिमेंट के साथ-साथ उनकी बहादुरी के बारे में है जो देश की रक्षा के लिए हमेशा  तैनात रहते हैं। यह फिल्म लोगों को रोमांचित करेगी और साथ ही साथ उनके दिल को छू जाएगी, और एक अभिनेता के रूप में यही मुझे मेरे किरदार में दर्शाना हैं। मुझे ख़ुशी है की हम बहादुर शहीदों की कहानी दर्शको के सामने ले कर आ रहे हैं।

शरमन जोशी, बिदिता बाग की मूवी 'फौजी कालिंग' का मोशन पोस्टर रिलीज

शरमन जोशी, बिदिता बाग की मूवी 'फौजी कालिंग' का मोशन पोस्टर रिलीज

राइटर- डायरेक्टर आर्यन सक्सेना का कहना है कि "मैं काफी समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूँ, हाल ही में जो मोशन पोस्टर रिवील किया गया है वह इस पहेली का छोटा सा हिस्सा है फिल्म की कहानी भारतीय सेना के शहीदों और उनके आसपास रहने वाले लोगों के बारे में है। यह फिल्म वॉर, लव और समझौते के बारे में है। इस फिल्म में शरमन जोशी ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है और उम्मीद करता हूं कि यह फिल्म लोगों के दिल को छू जाएगी।

एस ब्लॉक द्वारा प्रस्तुत और रनिंग हॉर्स फिल्म्स वओवेज़ प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म फौजी कॉलिंग का निर्माण नायदा शेख, ओवेज़ शेख, अनिल जैन और विजिता वर्मा द्वारा किया गया है। आर्यन सक्सेना द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म फरवरी 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी ।

 

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement